JamshedpurJharkhand

लौहनगरी के प्रशांत ने नेशनल बॉडीबिल्डिंग में सिल्वर जीत झारखंड को किया गौरवान्वित, विधायक पूर्णिमा साहू समेत दिनेश कुमार ने किया सम्मानित


जमशेदपुर (टेल्को) के प्रशांत कुमार सिंह उर्फ़ गोलू ने कर्नाटक के बेलगावी में 14-16 जनवरी 2025 को आयोजित 16वीं सीनियर नेशनल बॉडीबिल्डिंग चैंपियनशिप में 100 किलोग्राम वर्ग में सिल्वर मेडल जीतकर झारखंड का नाम राष्ट्रीय मंच पर रौशन किया। प्रशांत टाटा मोटर्स के टाऊन विभाग में कार्यरत हैं। प्रशांत ने बताया कि, चैंपियनशिप से पहले कोच के निधन से तैयारी प्रभावित हुई, लेकिन मैं ऐशियन चैंपियनशिप में स्वर्ण जीतने का हरसंभव प्रयास करूंगा।

उनकी उपलब्धि पर जमशेदपुर पूर्वी की विधायक पूर्णिमा दास साहू ने सोमवार को उन्हें अपने आवासीय कार्यालय में सम्मानित किया। इस दौरान उन्हें शॉल भेंट कर मिठाई खिलाकर विधायक ने बधाई दिया। पूर्णिमा साहू ने कहा, झारखंड के प्रतिभाशाली खिलाड़ियों को सरकार से हरसंभव सहयोग मिलना चाहिए। प्रशांत हमारे युवाओं के लिए प्रेरणा हैं।

भाजपा नेता दिनेश कुमार ने भी बॉडी बिल्डिंग में सिल्वर जीतने पर प्रशांत की उपलब्धि को सराहते हुए जिला खेल पदाधिकारी से प्रशांत को सम्मान दिलाने का आग्रह किया। उन्होंने प्रशांत सिंह को अंग वस्त्र एवं पुष्प गुच्छ देकर सम्मानित किया साथ ही दिनेश कुमार ने शहर के युवाओं से आग्रह किया है आज जरूरत है कुछ करने की नशा पान से दूर रह कर कुछ ऐसा करने की जैसा प्रशांत ने कर दिखाया है, इस दौरान भाजपा नेता राकेश सिंह, अंकित आनंद, आशीष तिवारी एवं अन्य मौजूद थे ।

Related Articles

Back to top button