FeaturedJamshedpurUttar pradesh
लोरिया गांव में बच्चे और बुजुर्ग हुए चोटिल रास्ते में भरा हुआ कीचड़ और पानी
अशोक कुमार शर्मा
सौख। विकासखंड गोवर्धन के अंतर्गत लोरिया पट्टी के गांव लोरिया में एक रास्ता जो लोरिया से आजल और गुनसारा को जोड़ता है बेहद खराब स्थिति में है जहां गड्ढे और घुटने से ज्यादा कीचड़ हमेशा भरा रहता है, जहां से निकलने में बच्चे ओर बुजुर्ग महिलाओं व पुरुषों को खासी समस्याओं का सामना करना पड़ता है। लगातार इस समस्या के बने रहने से गांव की कई बुजुर्ग महिलाओं के पैर टूट चुके हैं और कई बच्चे के हाथ पैर भी टूट चुके हैं। ग्रामीणों द्वारा कई बार शासन प्रशासन को भी अवगत कराया गया है मगर कोई भी समस्या का हल नहीं निकला दुखी हो ग्रामीणों ने मीडिया के माध्यम से शासन प्रशासन से रास्ते को बनवाने के लिए गुहार लगाई है।