लोकसभा सीट पर राइट टू रिकॉल पार्टी के उम्मीदवार महेश कुमार ने किया पहला नामांकन
जमशेदपुर लोकसभा सीट पर राइट टू रिकाल पार्टी के उम्मीदवार महेश कुमार ने सोमवार को नामांकन दाखिल किया है। महेश कुमार ने पहला पर्चा दाखिल किया है। इससे पहले उन्होंने नामांकन पत्र खरीदा। डीसी अनन्य कुमार मित्तल जमशेदपुर संसदीय सीट से को पर्चा देकर महेश कुमार ने नामांकन दाखिल किया है। इस तरह नामांकन का सिलसिला शुरू हो गया है। महेश कुमार के साथ उनके प्रस्तावक भी थे। नामांकन का दौर 3:00 बजे तक चलेगा। 3:00 बजे तक उम्मीदवार नामांकन पत्र ले सकेंगे और नामांकन पत्र दाखिल कर सकेंगे। सामान्य वर्ग के उम्मीदवार को 25 हजार रुपए नकद या ऑनलाइन ट्रांसफर कर जमानत राशि के रूप में देनी होगी, जबकि अनुसूचित जाति एवं जनजाति के उम्मीदवार साढ़े 12 हजार रुपए जमानत राशि के रूप में नकद या ऑनलाइन ट्रांजैक्शन के जरिए दे सकेंगे। नामांकन पत्र 6 मई तक जमा किए जा सकेंगे। 7 मई को नामांकन पत्र की जांच होगी। 9 मई को नाम वापसी, 25 मई को मतदान और 4 जून को मतगणना होगी।