लोक शंकट मोचक हनुमान मंदिर समिति कानून सम्मत मंदिर बनाने के लिए संकल्पित है मूर्ति स्थापना के लिए बनारस ओर हरिद्वार से आएंगे पंडित
जमशेदपुर। साकची स्थित लोकशंकट मोचक हनुमान मंदिर को बनवाने के लिए लोक शंकाटमोचक समिति ने संकल्प लिया है समिति के अध्यक्ष श्री जोगी जी द्वारा बताया गया कि रघुवर गुट के हिन्दू विरोधी लोगो के वजह से अभी मामला sdm कोर्ट में है लेकिन कानून और सभी नियम का पालन करते हुए मंदिर को भव्य आकर दिया जाएगा जिसके लिए मूर्ति का ऑर्डर भी राजस्थान में दिया जा चुका है आनेवाली बसंत पंचमी के दिन कानूनी प्रक्रिया को ध्यान में रखते हुए मूर्ति स्थापना के लिए बनारस ओर हरिद्वार सहित अन्य स्थानों से विद्वान पंडितों की टोली आ रही है रघुवर के समर्थक सनातन उत्सव समिति ओर अन्य का जो मंदिर के नाम पर जमीन छेकने का जो गलत कार्य किया जा रहा है उसे हम साकार नही होने देंगे मंदिर के अगल बगल की जो खाली भूमि है वो सारी भूमि प्रभु हनुमान जी के कार्यो के लिए ही उपयोग किया जाएगा मंदिर के नाम पर जो राजनीति कर रहे है उनकी राजनीतिक मनसा कभी सफल नही होगा
एसडीएम कोर्ट में पेसी के दौरान लोकशंकट मोचक समिति के वकील रविशंकर पांडेय के तर्क के आगे विपक्षी रघुवर गुट के वकील सी बी ओझा पस्त कोर्ट में नही पेस कर पाए कोई सबूत
एसडीएम कोर्ट में 107 ओर 144 के पेसी के दौरान जिरह में लोकशंकट मोचक हनुमान मंदिर समिति की ओर से पक्ष रखते हुए अधिवक्ता रविशंकर पांडेय ने कहा कि विपक्ष के लोग चिंटू सिंह व राकेश साहू मंदिर के नाम पर जमीन छेकने के लिए वहाँ प्रतिदिन सैकड़ो लोगो को जुटाकर वहां एक भय का माहौल बनाया जा रहा था साकची बाजार के व्यपारियों से जबरन चंदा वसूला जा रहा था जिससे सारे व्यपारी व स्थानीय लोग त्राहिमाम थे ,जोगी के नेतृत्व में लोक शंकट मोचक हनुमान मंदिर समिति पहले ही बन चुकी थी उसके बाद विपक्ष के द्वारा नई समिति के निर्माण का नाटक किया गया मंदिर के नाम पर पैसों का गबन किया जा रहा था जिसका विरोध लोक शंकत मोचक समिति ने किया था वही विपक्षी रघुवर गुट के वकील सी बी ओझा कोर्ट के सामने कोई तर्क नही दे पाए साथ ही उनके पास कोई सबूत भी नही था एस डी एम साहब ने वकील रविशकर पांडेय के जिरह को गंभीरता से सुनने के बाद सो-कॉज़ फ़ाइल करने को कहा,रघुवर गुट के द्वारा उनके लोगो पर वारंट होने के बावजूद भी उनके वकील सी बी ओझा द्वारा अभी तक पी आर बांड कोर्ट के समक्ष नही दिया गया था जिसपर एसडीएम साहब ने फटकार लगाते हुए शीघ्र जमा करने के लिए कहा नही तो अग्रिम कार्यवाही भुगतने की हिदायत दी
मंदिर के नाम पर पूरे शहर में जमीन छेकने का चल रहा है कारोबार – अमित शर्मा
पूरे शहर में जहाँ खाली जगह मिल रहा है वहाँ चिंटू सिंह राकेश साहू व इनके लोगो द्वारा जमीन छेककर इसका कारोबार किया जा रहा है ऐसे लोग हमारे हिन्दू धर्म को बदनाम कर रहे है मंदिर के नाम पर चंदा उगाही का खेल भी ये लोग बखूबी कर रहे है समाज को ऐसे लोगो से सतर्क रहने की आवश्यकता है जो धर्म का चोला ओढ़कर घी पी रहे है
हिन्दू सिक्ख भाइयों को आपस मे बांटने का नीच कार्य बंद करे राकेश साहू नही तो होगा जोरदार प्रतिकार – रविप्रकाश सिंह
कांग्रेस के छुटभैया नेता राकेश साहू द्वारा सिक्ख समाज से आनेवाले जोगिंदर सिंह जोगी पर अभद्र टिप्पणी की थी और किसी सिक्ख को मंदिर में न आने की धमकी दी थी जो सरासर गलत है ऐसे बातों से राकेश के कंग्रेसी मानसिकता का उजागर हुआ है जो हमारे सिक्ख भाइयों और हिन्दू में भेद कर बांटने का कार्य कर रहे है। राकेश साहू को एक बार इतिहास जरूर पढ़ लेना चाहिए सिक्ख कौम हमेशा से हिन्दू धर्म का अभिन्न अंग रहा है और सदियों से हिंदुओ की रक्षा करते आया है गुरु गोविंद सिंह जी हिन्दू धर्म के रक्षा के लिए परिवार सहित न्योछावर हो गए इतने बड़े बलिदान को हिन्दू समाज कभी नही भूल सकता राकेश साहू जैसे हिन्दू विरोधी लोगो के कारण ही हमारे हिन्दू धर्म का हानि हो रहा है ये पहली और आखरी चेतावनी है राकेश साहू को नही तो हिन्दू युवा इसका जोरदार प्रतिकार करेंगे
आपका ही
रविप्रकाश सिंह
लोकसंकट मोचक हनुमान मंदिर