FeaturedJamshedpurJharkhand
लीगल लिट्रेसी क्लब के बच्चे जाने कानून की बारिकियां , साकची हाई स्कूल में डालसा ने किया जागरूकता शिविर का आयोजन
जमशेदपुर । जिला विधिक सेवा प्राधिकार जमशेदपुर के निर्देशानुसार आज 0 5 मार्च को साकची हाई स्कूल में लीगल लिट्रेसी क्लब के छात्र – छत्राओं के बीच निःशुल्क कानूनी जागरुकता शिविर का आयोजन किया गया । जागरूकता शिविर में डालसा के पैनल अधिवक्ता मोहम्मद शकील एवं पैनल अधिवक्ता कुमारी ममता सिंह , पीएलवी नागेन्द्र कुमार एवं जोबरानी बास्के ने स्कूली बच्चों को विभिन्न तरह के कानूनों से अवगत कराया । इस दौरान उन्होंने डालसा के कार्य एवं उद्देश्य , लीगल लिट्रेसी क्लब के एक्टीभीटी , मौलिक अधिकार व कर्त्तव्य , बालविवाह , बालश्रम , दहेज प्रथा , डायन प्रथा , ह्यूमन ट्रैफिकिंग , चाईल्ड प्रोटेक्शन , पॉक्सो ऐक्ट आदि कानूनों के बारे में विस्तार से जानकारी दी । शिविर में स्कूल के शिक्षक सहित काफी संख्या में छात्र व छात्राएं सम्मिलित हुईं ।