लाडली बेटी पूजा की शादी 17 अप्रैल को सामूहिक विवाह के मंडप में होगी: डॉ गोस्वामी
रिपोर्ट विश्वकर्मा सिंह
बहरागोड़ा प्रखंड के चंचलदा महुली गाँव में इन दिनो उत्सव जैसा माहौल है. समूचा गाँव इस सामूहिक विवाह समारोह में शिरकत करेगा. गांव की लाडली बेटी पूजा की शादी 17 अप्रैल को बहरागोड़ा के सामूहिक विवाह मंडप में सम्पन्न होगा. पूजा की माता आरती बिसोई तथा पिता धनु बिसोई घर-घर घूम कर बिटिया की शादी का निमंत्रण दे रहे हैं. इस दौरान ग्रामीणों ने बताया कि धनु बिसोई अत्यंत गरीब है तथा मजदूरी मेहनत कर किसी प्रकार परिवार का भरण-पोषण करता है. पूजा की पढ़ाई अपने गाँव के स्कूल में मैट्रिक तक हुई है. इस दौरान मंगलवार को सामूहिक विवाह समारोह के संरक्षक डाॅ दिनेशानंद गोस्वामी के चंचलदा महुली गाँव पहुँचने पर ग्राम वासियों ने उनका भव्य स्वागत किया. डाॅ गोस्वामी ने कहा कि गरीब घर की हर बेटियां गाँव की लाडली होती है. उन्होंने कहा कि बेटी की शादी कराने में गरीबी के कारण किसी माता-पिता को परेशानी न हो इस हेतु विगत 6 वर्षों से सेवा भाव से बहरागोड़ा में सामूहिक विवाह समारोह आयोजित हो रहा है. डाॅ गोस्वामी ने कहा कि बेटियां परिवार एवं समाज की स्वाभिमान होती हैं. उनका सम्मान करना सबकी जिम्मेदारी है. उन्होंने पूजा बिसोई को आगे की पढ़ाई जारी रखने का आग्रह किया. इस मौके पर राजकुमार कर, भक्ति श्री पंडा , अजय साव, पार्थ सारथी बेरा, दीपक सिंह, कमलकांत बेरा, सरोज महन्ती, गौतम बासुरी सुशान्त गिरि, समीर सेनापति, अजय गिरि, मनोज पाल आदि उपस्थित थे.