लखीमपुर खीरी में किसान पर हमला हुआ है हादसा नहीं::बाबर खान
सेन्हा भाटाचार्य
जमशेदपुर;झामुमो नेता जिला प्रवक्ता गुरमीत सिंह गिल के नेतृत्व में लखीमपुर खीरी में किसान पर हुए हमले पर झामुमो जिला संपर्क कार्यालय से केंडल मार्च निकाल कर झामुमो ने उतर प्रदेश सरकार के विरोध नारे बाजी की ओर शहीद किसानों की आत्मा की शांति के लिए जिला जनसंपर्क कार्यालय में मूर्त किसानों को श्रद्धांजलि दी इस अवसर पर केंद्रीय नेता बाबर खान ने कहा कि यह हादसा नहीं भाजपा द्वारा किया गया किसानों पर हमला है इसकी जितनी भी निंदा की जाए वह कम है देश के इतिहास में किसानों पर अब तक का सबसे बड़ा यह हमला है और केवल आंदोलन को कमजोर करने के लिए किया गया यह है बाबर खान ने मृत किसानों के प्रति श्रद्धांजलि देते हुए कहा कि किसानों का यह बलीदान बेकार नहीं जाएगा और निश्चित रूप से केंद्र सरकार को काले कृषि कानून को वापस लेना होगा इस अवसर पर केंद्रीय नेता प्रमोद लाल ने कहा के किसानों को कुचलने का यह षड्यंत्र है ये कुरूरता अंग्रेज काल में भी नही हुआ मौके पर उपस्थित बीर सिंह सोरेन ने कहा अन्नदाता किसानों पर जुल्म का अंत जिस दिन होगा उस दिन भाजप का अंतिम दिन होगा सोरेन ने कहा आंदोलन को नहीं लोकतंत्र को कुचलने का काम किया गया है इस मौके पर मुख रूप से झामुमो समर्थक शेख आरिफ,गोपाल महतो, राजा सिंह,पिंटू लाल,फैयाज खान, श्यामल सरकार, रणधीर सिंह,अरुण प्रसाद श्याम प्रसाद, गुतम कर सोमू माझी,बंका माझी धीरेन मरडी,लक्ष्मण मुर्मू, शबन महतो,आदि कई लोग उपस्थित हुए
अंत में 2 मिनट का मोन रख शहीद किसानों की आत्मा को शान्ती के लिए पार्थना की गई
अंत में धन्यवाद ज्ञापन अरुण प्रसाद ने किया