लक्ष्मी नगर उच्च विद्यालय और पतंजलि की योग जागरूकता दिवस सह रैली का आयोजन किया गया
जमशेदपुर। स्वामी विवेकानंद की जन्म जयंती के शुभ अवसर पर उत्क्रमित उच्च विद्यालय लक्ष्मी नगर और पतंजलि युवा भारत के संयुक्त तत्वावधान में एक दिवसीय योग जागरूकता शिविर सह रैली का आयोजन किया गया। शिविर का शुभारंभ स्वामी विवेकानंद जी के तस्वीर पर माल्यार्पण और दीप प्रज्ज्वलन के साथ हुआ। योग शिविर और रैली का संचालन पतंजलि युवा भारत के नरेंद्र कुमार, आशुतोष कुमार झा और रवि नंदन कुमार ने किया। इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाध्यापिका प्रिया कुमारी सिंह ने कहा कि स्वामी विवेकानंद की जीवनी आज भी हम सभी के लिए प्रेरणा स्रोत है । राष्ट्रपति पुरस्कार से पुरस्कृत शिक्षिका डॉ. अनीता शर्मा ने बच्चों से कहा कि स्वामी जी ने कहा था खुद को कमजोर समझना सबसे बड़ा पाप है, अतः हम सभी को पूरे आत्मविश्वास के साथ आगे बढ़ना चाहिए। इस अवसर पर बच्चों ने योग जागरूकता के लिए योग रैली का भी आयोजन किया। मौके पर विद्यालय प्रबंधन समिति के सदस्य मनोज श्रीवास्तव, पतंजलि योग समिति के रणजीत सिंह और राकेश कुमार ने भी बच्चों को प्रोत्साहित किया। शिविर में विद्यालय के लगभग 400 बच्चों और शिक्षक – शिक्षिकाओं ने हिस्सा लिया।