FeaturedJamshedpurJharkhandNational

रौनियार वैश्य संघ(गुप्ता समाज) के होली मिलन समारोह में हुआ सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन

समाज के लोगों ने एक दूसरे को अबीर गुलाल लगा कर खेली होली

चाईबासा । रौनियार वैश्य संघ(गुप्ता समाज) चाईबासा द्वारा स्थानीय कैफेटेरिया के समीप स्थित सामुदायिक भवन में पारिवारिक होली मिलन समारोह कार्यक्रम का आयोजन किया गया। होली मिलन समारोह कार्यक्रम में समाज के लोगों ने एक दूसरे को अबीर गुलाल लगाकर होली मनाई। समारोह में बच्चों के द्वारा नृत्य एवं गीत संगीत कार्यक्रम की प्रस्तुति दी गई। वहीं अन्य सांस्कृतिक कार्यक्रमों का भी आयोजन किया गया। मौके पर संघ के संरक्षक अधिवक्ता राजाराम गुप्ता ने कहा कि प्रत्येक वर्ष समाज द्वारा पारिवारिक होली मिलन समारोह के कार्यक्रम में समाज के लोगों को मिलने जुलने का अवसर मिलता है। साथ ही समाज की एक जुटता होती है। संघ के अध्यक्ष जयदीप प्रसाद गुप्ता ने कहा कि ऐसे कार्यक्रमों के आयोजन के साथ ही समाज द्वारा विभिन्न सामाजिक कार्यक्रमों का आयोजन निरंतर किया जा रहा है। संघ के उपाध्यक्ष शिक्षाविद राज किशोर साहू ने कहा कि ऐसे कार्यक्रमों से आपसी भाईचारा प्रेम बढ़ता है। इस अवसर पर मुख्य रूप से संघ के उपाध्यक्ष मनीष कुमार गुप्ता, महासचिव महावीर प्रसाद राम, संयुक्त सचिव संजीव कुमार गुप्ता, कोषाध्यक्ष छोटू लाल गुप्ता, सह कोषाध्यक्ष कन्हैया लाल गुप्ता, सलाहकार भोला प्रसाद गुप्ता ,कृष्ण प्रसाद गुप्ता के अलावा दीपक गुप्ता, काली गुप्ता, बबलू गुप्ता,राजकुमार गुप्ता, अजय गुप्ता, संजय गुप्ता, पारस नाथ गुप्ता, पदम गुप्ता, गोपाल साव, जय गुप्ता, पप्पू गुप्ता चुन्नू गुप्ता, संजू गुप्ता, बनवारी गुप्ता, मनोज गुप्ता,धीरज गुप्ता के अलावा संघ के काफी संख्या में सदस्य गण एवं महिलाएं मौजूद थी।

Related Articles

Back to top button