ChaibasaFeaturedJamshedpurJharkhandNational

रोमांचक मुकाबले में स्टूडेंट क्लब को पराजित कर लारसन क्लब सेमीफाईनल में


चाईबासा। पश्चिमी सिंहभूम जिला क्रिकेट संघ के तत्वावधान में चल रहे अशोक कुमार जैन जिला नॉक आउट क्रिकेट प्रतियोगिता के पहले क्वार्टर फाईनल मुकाबले में आज लारसन क्लब चाईबासा ने मैच के अंतिम ओवर की अंतिम गेंद पर जीत हासिल कर सेमीफाईनल में अपना स्थान पक्का कर लिया जबकि कड़े संघर्ष के वावजूद मैंच गंवाकर स्टूडेंट क्लब चाईबासा की टीम प्रतियोगिता से बाहर हो गई।
चाईबासा के बिरसा मुंडा क्रिकेट स्टेडियम मैदान पर खेले गए आज के मैच में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए स्टूडेंट क्लब चाईबासा ने शुभम गुप्ता के शानदार शतकीय पारी की बदौलत निर्धारित तीस ओवर में छः विकेट के नुकसान पर 216 रनों का स्कोर खड़ा किया। शुभम ने आठ चौके एवं सात छक्के की मदद से 109 रनों की बेहतरीन पारी खेली और अंत तक आउट नहीं हुआ। अन्य बल्लेबाजों में तौसिफ एहसान ने चार चौके एवं दो छक्के की सहायता से 45 रन एवं आदर्श कुमार मोडानवल ने चार चौके एवं एक छक्का की मदद से 35 रनों का योगदान दिया। लारसन क्लब क्लब की ओर से आनंद श्रीवास्तव ने 46 रन देकर दो विकेट तथा जन्मजय सिंह यादव ने 26 रन देकर दो विकेट हासिल किए। विनय यादव को एक सफलता हाथ लगी। जीत के लिए निर्धारित लक्ष्य का पीछा करने उतरी लारसन क्लब ने भी तीसवें ओवर की अंतिम गेंद पर जीत हासिल की। लारसन क्लब ने पूरे तीस ओवर खेलकर सात विकेट के नुकसान पर 217 रन बनाए और तीन विकेट से मैच अपने नाम कर लिया। इस टीम की ओर से देवांश शुक्ला ने सात चौके एवं एक छक्का की मदद से सर्वाधिक 64 रन बनाए जबकि अक्षत पटेल ने भी तीन चौके एवं तीन छक्के की सहायता से 53 नाबाद रन बनाकर टीम की जीत में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। अन्य बल्लेबाजों में हिमांशु पांडेय ने 37 रन तथा ललित शुक्ला ने 28 रनों का योगदान दिया। स्टूडेंट क्लब चाईबासा की ओर से गेंदबाजी करते हुए अतुल एवं मोअज्जम खान ने दो-दो विकेट हासिल किए जबकि आकाश यादव, तौसिफ एहसान एवं मनीष कुमार को एक-एक सफलता हाथ लगी।

Related Articles

Back to top button