FeaturedJamshedpurJharkhandNational

रोटी बैंक ने जनता के सहयोग से अब तक 80 लाख लोगों को भोजन कराया है : मनोज मिश्रा

जमशेदपुर। लोकसभा का चुनाव जितने वाले जनप्रतिनिधि भूख और कुपोषण के खात्मे के लिए कार्य करें। उक्त बातें रोटी बैंक के चेयरमेन मनोज मिश्रा ने रविवार को एमजीएम अस्पताल मे रोटी बैंक के भोजन वितरण कार्यक्रम के दौरान कहीं। उन्होंने कहा कि झारखण्ड एक कुपोषित राज्य है, जिसमे पूर्वी सिंहभूम जिले का ग्राफ काफ़ी नीचे है। हर वर्ष यहां के हजारों बच्चों की मौत कुपोषण के कारण हो जाती है, जो अत्यंत दुःखद है। उन्होंने कहा कि इसके साथ ही जिले का सबसे बड़ा सरकारी अस्पताल एमजीएम अस्पताल मे इलाज कराने वाले अत्यंत गरीब वर्ग से जुड़े लोग भी इस जिले के सुदूर देहातों से आते है, जिनके पास इलाज कराने के पैसे तक नहीं होते है। हर मरीज के साथ उनकी देख भाल के लिए परिवार के सदस्य भी मौजूद रहते है, परिवार के उस सदस्य को हर दिन अपनी भूख मिटाने के लिए कड़ा संघर्ष करना पड़ता है। ऐसे मे रोटी बैंक विगत 9 वर्षो से ऐसे परिवार की भूख मिटाने का कार्य कर रहा है, जिसे अबतक किसी जनप्रतिनिधि, राजनितिक दल अथवा सरकार ने कोई मदद नहीं की है। उन्होंने कहा कि जनता के सहयोग से रोटी बैंक ने अब तक 80 लाख से अधिक जरुरत मंदो को भोजन उपलब्ध करा कर एक मिशाल कायम की है। उन्होंने राजनितिक दलों एवं जनप्रतिनिधियों से ऐसे लोगो की सेवा मे आगे आने की अपील की है।.अस्पताल परिषर मे बाँटे गए आज के भोजन को श्रीमती सतविंदर कौर ने स्पोंसर किया था | आज के कार्यक्रम मे मनोज मिश्रा के साथ सालावत महतो, गुरूमुख सिंह, सिमरन, सुभश्री दत्ता, शंकर दत्ता, अनीमा दास, निखिल झा, हरदीप सिद्दू, धर्मेंद्र साव सहित काफ़ी संख्या मे सदस्यो ने भाग लिया।

Related Articles

Back to top button