रोटी बैंक को आयकर विभाग द्वारा 80 G प्रमाण पत्र हुआ प्राप्त

जमशेदपुर, रोटी बैंक को आयकर विभाग द्वारा 80 G प्रमाण पत्र प्राप्त हुआ | इसके पूर्व भारत सरकार की नीति आयोग ने भी रोटी बैंक को निबंधित किया था, उक्त जानकारी रोटी बैंक चैरिटेबल ट्रस्ट मे चेयरमैन मनोज मिश्रा ने अपने ट्रस्टी सदस्यों को एक बैठक मे दी है | उन्होने बताया कि 80 G मिलने से दान दाताओं को कर मे राहत मिल सकेगी | रोटी बैंक की ट्रस्टी की बैठक छाया नगर मे मनोज मिश्रा की अध्यक्षता मे संपन्न हुई | बैठक मे रोटी बैंक के कार्यक्रमों का विस्तार करने को लेकर सदस्यता अभियान चलाने का निर्णय लिया गया | मनोज मिश्रा ने बताया कि आगामी 10 अप्रैल से वृहत पैमाने मे रोटी बैंक का सदस्यता अभियान चलाया जायेगा | उन्होने बताया कि शीघ्र ही पुरे झारखण्ड मे कुपोषण को लेकर जन जागरूकता अभियान चलाया जायेगा | उन्होने बताया की रोटी बैंक द्वारा अबतक 36 लाख से अधिक लोगो भोजन उपलब्ध कराया जा चूका है | बैठक मे ट्रस्टी सदस्यों मे मनोज मिश्रा, सलावत महतो, रेणु सिंह, अनिमा दास सहित अन्य सदस्य ऋषि गुप्ता, मानव राय चौधरी सहित काफ़ी सदस्य उपस्थित थे |