रोटरी क्लब ने पांच गांव में 200 जरूरतमंदों के बीच बांटे कंबल
![](https://newsdhamaka.com/wp-content/uploads/2021/12/IMG-20211210-WA0025-780x470.jpg)
जमशेदपुर। जमशेदपुर के रोटरी क्लब और शिरडी साई चौरिटेबल ट्रस्ट द्धारा मानव सेवा के तहत शुक्रवार को पलासबनी, जगन्नाथपुर, दिमकाडी, छोटा और बड़ा बांकी गांव में 200 जरूरतमंदों के बीच कंबल वितरण किया गया। आज के कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि संजीव पॉल, वीपी टाटा स्टील मौजूद थे। इस अवसर पर संजीव पॉल ने दोनांें संस्थाओं द्धारा मिलकर मानव सेवा खासकर ग्रामीणों के लिए किये जा रहे कार्यो की प्रश्ंासा करते हुए हर संभव सहयोग का आश्वासन दिया। मौके पर पीडीजी विजय मेहता, सरपंच रायमणि मार्डी, रोटरी क्लब अध्यक्ष मधुमिता संतरा समेत रोटेरियन डी एन जेना, शरत चंद्रा, अनिल पांडेय, अरुणा तनेजा, सुनील मारवाह, जगन्नाथ संतरा, मोना बहादुर, संतोष रंजन, मंजू सिंह, कैप्टन मनीष कुमार, सुनीत कुमार, रोशन, कैटी गब्बा, उदय धीरो, डॉ. वीएसपी सिन्हा, विजय वैद्यनाथन, एमएल अग्रवाल, महेंद्र गुप्ता आदि मौजूद थे। मालूम हो कि 01 अक्टूबर 21 से प्रत्येक शनिवार को पलासबनी, जगन्नाथपुर, दिमकाडी, छोटा और बड़ा बांकी तथा आस-पास से सटे गांवों में अच्छी तरह से पकाए गए पौष्टिक भोजन का वितरण शिरडी साई चौरिटेबल ट्रस्ट और रोटरी क्लब द्धारा संयुक्त रूप से किया जा रहा हैं।