FeaturedJamshedpurJharkhandNational

रोटरी क्लब ऑफ जमशेदपुर वेस्ट ने चिमटी पहाड़िया गांव में लगाये 500 पेड़

जमशेदपुर। रोटरी क्लब ऑफ जमशेदपुर वेस्ट के नए सत्र 2024-25 का शुभारंभ सोमवार को पटमदा के नजदीक चिमटी पहाड़िया गांव में ग्रामीणों की मदद से सागवान एवं कई फलों का 500 वृक्षारोपण और 100 गुणा 100 फीट का एक बड़ा तालाब बनाने हेतु निर्माण कार्य शुरू कर किया गया। यह कार्यक्रम रोटरी क्लब जमशेदपुर वेस्ट की नवनिर्वाचित अध्यक्ष डॉ अमित मुखर्जी एवं सचिव दीप्ति सिंह के संयुक्त नेतृत्व में आयोजित हुआ। उन्होंने बताया कि इस गांव वालों के पास जीवन जीने के लिए कोई भी संसाधन उपलब्ध नहीं है। ना सड़क है, ना बिजली है, ना पानी है, ना खेती है, ना स्कूल है। ऐसे गांव को रोटरी क्लब जमशेदपुर वेस्ट ने गोद लिया है। गांव में तालाब का निर्माण कराया जा रहा है जिसमें पहाड़ के जल को इकट्ठा करके गांव वालों के लिए खेती एवं दिनचर्या के लिए पानी उपलब्ध रहेगी। आने वाले समय में इस गांव के लिए खेती, बिजली (सोलर पैनल) और शिक्षा एवं चिकित्सा पर रोटरी क्लब सदस्य काम करेंगे। इस अवसर पर अध्यक्ष डॉ अमित मुखर्जी, सचिव दीप्ति सिंह, सदस्य अमिताभ, जे बी सिंह, संजीव सहगल, अनु सहगल, एमके झा, अशोक झा, आलोक सरकार एवं नंदकिशोर अग्रवाल आदि उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button