ChaibasaFeaturedJamshedpurJharkhandNational

रेलवे के विभिन्न रिक्त पदों पर स्थानीय शिक्षित बेरोजगारों को मिले प्राथमिकता : जोबा माझी

सांसद जाेबा माझी ने संसद में रेल से जुड़ी समस्याओं को रखा, लीजधारी दुकानदारों व्यवस्थित ढ़ंग से बसाने की मांग की


चक्रधरपुर : सिंहभूम की सांसद जोबा माझी ने चालू लोकसभा सत्र के दौरान अपने दूसरे संबोधन में रेल से जुड़ी कई महत्वपूर्ण समस्याओं को रखते हुए उसके समाधान की मांग की। सांसद ने रेल मंत्री को संबोधित करते हुए कहा कि दक्षिण-पूर्व रेलवे के चक्रधरपुर एक महत्वपूर्ण मंडल मुख्यालय है। जहां पूर्व में रेलवे भर्ती बोर्ड होने के कारण रेलवे में विभिन्न पदों के लिए रिक्तियों को भरने में चक्रधरपुर मंडल क्षेत्र के शिक्षित बेरोजगारों को प्राथमिकता मिलती थी। जिसे हटा दिया गया। पर जनहित में रेलवे भर्ती में स्थानीय युवाओं को प्राथमिकता दी जाए। इसके अलावा उन्होंने चक्रधरपुर रेलवे स्टेशन के सामने लीजधारक दुकानदारों को उजाड़ने के पहले सुव्यवस्थित रूप से बसाने का प्रक्रिया पूरा कराने के साथ ही लीज नवीनीकरण की प्रकिया चालू कर उन दुकानदारों को प्राथमिकता देने की मांग की। सांसद जोबा माझी ने मंडल रेल अस्पताल चक्रधरपुर में विशेषज्ञ चिकित्सकों की पदस्थापना सुनिश्चित करने की मांग की। उन्होंने रेल मंत्री से कहा कि चक्रधरपुर रेल मंडल स्टेशन वाशिंग साईट को पुन: स्थापित करने, पोर्टरखोली और बाजार की ओर से आने वाली यात्रियों के सुविधा को ध्यान में रखते हुए चक्रधरपुर पश्चिमी केबिन के पास बंद बुकिंग काउंटर को पुन: खोलने, ट्रेन संख्या-18189 अप-18190 डाउन टाटानगर एर्नाकुलम एक्सप्रेस का ठहराव चक्रधरपुर रेल मंडल के अन्तर्गत गोईलकेरा स्टेशन, ट्रेन संख्या- 18005 अप-18006 डाउन सम्बलेश्वरी एक्सप्रेस को ठहराव सोनुवा और गोईलकेरा में सुनिश्चित करने, ट्रेन संख्या-18477 अप-18478 डाउन कलिंगा उत्कल एक्सप्रेस व ट्रेन संख्या-18030 अप शालिमार लोकमान्य तिलक एक्सप्रेस को ठहराव सोनुवा, ट्रेन संख्या-12833 डाउन-12834 अप अहमदाबाद एक्सप्रेस का ठहराव मनोहरपुर, ट्रेन संख्या-18183 अप-18184 डाउन टाटानगर बक्सर एक्सप्रेस को बड़बिल तक विस्तार देने की मांग की। साथ ही टाटानगर-पटना वन्दे भारत ट्रेन का विस्तार भाया चक्रधरपुर होकर राउरकेला तक देने तथा चक्रधरपुर में इसका ठहराव देने की मांग की। राउरकेला से भुवनेश्वर भाया चक्रधरपुर, चाईबासा, डांगुवापोसी इंटरसिटी एक्सप्रेस जो पूर्व में चलती थी, उसे अकारण बन्द कर दिया गया। यात्रियों के हित में उक्त इंटरसिटी एक्सप्रेस को पुनः चालू करने, बड़बिल-रांची मेमू भाया जामदा, डांगुवापोसी, चाईबासा, राजखरसावां, सीनी, कांड्रा नई ट्रेन चालू किया जाए, ताकि स्थानीय लोग राजधानी रांची से सहज और सुलभ तरीके से जुड़ सकें। सांसद ने पीएम श्री केन्द्रीय विद्यालय चक्रधरपुर द.पू रेलवे मिश्रित प्लस-2 उच्च विद्यालय चक्रधरपुर कैम्पस-1 और-2 में गैर रेलवे अभ्यर्थियों के लिए नामांकन प्रक्रिया को भी सहज और सरल बनाने की मांग की।

Related Articles

Back to top button