रेलवे एम्पलाइज वेलफेयर एसोसिएशन के अध्यक्ष निर्वाचित हुए मनोज मिश्रा
जमशेदपुर। गुरुवार को रोटी बैंक के चेयरमैन मनोज मिश्रा रेलवे एम्प्लोयी वेलफेयर एसोसिएशन के अध्यक्ष निर्वाचित हुए। बर्मामाइंस स्थित कैरेज कॉलोनी मे एसोसिएशन की आमसभा सह मिलन समारोह का आयोजन किया गया था। आमसभा की अध्यक्षा बी भौमिक कर रहे थे।.सभा मे वार्षिक बजट पेश करते हुए आय व्यय का ब्यौरा प्रस्तुत किया गया, जिसे सभी सदस्यों ने ध्वनिमत से पारित किया। कार्यक्रम के अंत मे अध्यक्ष एवं सचिव का चुनाव किया गया। रोटी बैंक के चेयरमेन मनोज मिश्रा को एसोसिएशन का निर्विरोध अध्यक्ष निर्वाचित किया गया, वहीँ सचिव के रूप मे बुद्धदेव भौमिक चुने गये। नवनिर्वाचित अध्यक्ष मनोज मिश्रा ने बताया कि आगामी एक माह के भीतर एसोसिएशन के 21 सदस्यीय कार्यकारिणी का गठन कर लिया जायेगा। कार्यकम मे
संदीप सिंह, एस पी बिश्वास, लोचन बारी, विजय कुमार,
अरुप अधिकारी, अशोक कुमार, राकेश रंजन, नागेंद्र प्रसाद,
जयराम प्रजापति, धर्मवीर प्रेम प्रकाश, रवि रंजन, ज्योति लाल मुखी, जयनेन्द्र राज, सकल देव, आर एन बेरा, शंकर महतो,न्यूटन सोय, जी एन बेहरा, जीतेन्द्र कुमार, तुलसी केरी, जी सोरेन, राम बाबू भगत,कनक दास, जी सी हांसदा, संजय महतो, डी पी सिन्हाझूमन लाल, जीतेंद्र पाहन,पिंटू गोप, मोती पाठकबजरंगी कुमार, रवि कांत,
विकास ठाकुर सहित काफ़ी संख्या मे रेल कर्मचारियों ने भाग लिया।