FeaturedJamshedpurJharkhand
रेड क्रॉस साकची के पास दर्दनाक हादसा, एक के मौत की खबर.. ओवरटेक करने के दौरान कार से आमने सामने टकराई बाइक
आदिति सिंह
जमशेदपुर;बाइक सवार समेत कार सवार भी बुरी तरह घायल, गाड़ियों के परकछे उड़े
घटना में बाइक चालक कार के आगे का शीशा तोड़ते हुए अंदर घुस गया. इधर बाइक में बैठा अन्य युवक के अलावा एक कार सवार गंभीर रूप से घायल हो गए. घटना इतनी भीषण थी कि बाइक का अगला हिस्सा पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया वहीं कार का अगला हिस्सा और कांच चकनाचूर हो गए. सूत्र बताते हैं कि एक व्यक्ति की मौत हो चुकी है. हालांकि पुलिस ने पुष्टि नहीं की है. कार चालक ने बताया कि वह अपने कार से साकची की ओर से बिष्टुपुर की ओर जा रहा था. रेड क्रॉस भवन के पास सामने से एक बाइक एक कार को तेजी से ओवर टेक कर रही थी. जब तक वो कुछ समझ पाते तब तक बाइक उनसे आकार टकरा गई. बाइक चालक उसकी कांच पर आकर गिरा. फिलहाल बाइक चालक की स्थिति गंभीर बनी हुई है