राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा से आर्थिक , सामाजिक तथा राजनीतिक न्याय मिलेगी : गीता कोड़ा
चाईबासा :भारत जोड़ो न्याय यात्रा को लेकर जिला कांग्रेस कमिटी प०सिंहभूम की बैठक मंगलवार को हुई । कांग्रेस भवन , चाईबासा में आयोजित जिला कांग्रेस कमिटी के अध्यक्ष चंद्रशेखर दास की अध्यक्षता में हुई बैठक में भारत जोड़ो न्याय यात्रा को कैसे सफल बनाया जाय, इस पर चर्चा हुई है । भारत जोड़ो न्याय यात्रा झारखंड के तेरह जिलों में पहुँचेगी ।
बैठक में मुख्य रुप से उपस्थित सिंहभूम की सांसद सह झारखंड प्रदेश कांग्रेस कार्यकारी अध्यक्ष गीता कोड़ा ने कहा कि
भारत जोड़ो न्याय यात्रा में उन गरीब, गांव के नौजवानों, किसानों, दबे-कुचले लोगों, व्यापारियों, जिनके साथ केंद्र सरकार के द्वारा कहीं न कहीं अन्याय हुआ हो, उन्हें यात्रा में शामिल करवाने का लक्ष्य है। उनकी आवाज को सड़क से सदन तक पहुंचाने के लिए उनसे संपर्क स्थापित कर समन्वय करने के लिए कार्य करना है। यह यात्रा न सिर्फ कांग्रेसजनों की यात्रा है, बल्कि यह यात्रा उन जवानों के लिए है, जो भयंकर बेरोजगारी का दंश झेल रहे ह और सड़कों पर ठोकरे खा रहे है। यह यात्रा उन महिलाओं के लिए है, जो कहीं ना कहीं से अत्याचार की शिकार हुई है। झारखंड राज्य से पलायन कर अन्य राज्यों में खास कर भाजपा शासित राज्यों में शोषित हुई है, उनकी आवाज भी इस यात्रा तक पहुँचानी है। महंगाई की वजह से बुझते हुए चूल्हे, यहां तक की रोजमर्रा की जिंदगी चलाना भी जिनके लिए मुश्किल हुआ है, ऐसे लोगों की आवाज इस यात्रा तक पहुंचाना अनिवार्य है।
राहुल गांधी की यह यात्रा से आर्थिक न्याय , सामाजिक न्याय , राजनीतिक न्याय मिलेगी । बैठक को जगन्नाथपुर के विधायक सोनाराम सिंकु , झारखंड प्रदेश कांग्रेस उपाध्यक्ष देवेन्द्र नाथ चंपिया , पूर्व कार्यकारी अध्यक्ष अम्बर राय चौधरी , पूर्व जिप अध्यक्ष अनिता सुम्बरुई , जिला उपाध्यक्ष निसार अहमद , महिला कांग्रेस जिलाध्यक्ष नीतिमा बारी , ओबीसी प्रकोष्ठ प्रदेश महासचिव मायाधर बेहरा , युवा कांग्रेस जिलाध्यक्ष प्रीतम बांकिरा , अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ अध्यक्ष तौहिद आलम , ओबीसी प्रकोष्ठ अध्यक्ष रंजीत यादव , जिला महासचिव कैरा बिरुवा , जिला सचिव विश्वनाथ तामसोय , केसीसी नेता सुरज मुखी , पीसीसी डेलीगेट रघुनंदन प्रधान , प्रखंड अध्यक्ष जय प्रकाश लागुरी , दिकु सावैयां , ईस्माईल सिंह दास , विजय सिंह सामाड , रामेश्वर बाहन्दा , जदोराय मुंडरी , सुखलाल हेम्ब्रम , ललित दोराईबुरु , सकारी दोंगो , नगर अध्यक्ष अजय कुमार , रमेश ठाकुर ने संबोधित किया ।
बैठक का संचालन जिला कांग्रेस महासचिव राज कुमार रजक जबकि धन्यवाद ज्ञापन त्रिशानु राय ने किया ।
बैठक में युवा कांग्रेस प्रदेश महासचिव सौरभ अग्रवाल , जिला उपाध्यक्ष पुरेन्द्र हेम्ब्रम ,
रमेश सिंह , जिला महासचिव रबिन्द्र बिरुवा , मनोज भंसाली ,लियोनार्ड बोदरा , अविनाश कोड़ाह , मो.सलीम , जिला सचिव नूतन बिरुवा , जानवी कुदादा , शंकर बिरुली ,
जंग बहादुर , राजेश चौरसिया , राखी सालुजा , बिजय सिंह सुम्बरुई , रितेश तामसोय , मोनू घटवारी , संजय रवि , जहाँगीर आलम , महेश प्रसाद साहू , रवि कच्छप , चंद्र भूषण बिरुवा , हरिश चंद्र बोदरा , सुशीला बिरुवा , बुधराम दिग्गी , सनातन बिरुवा , सुशांत महतो , अभिजीत चन्द्र दास , अमन महतो , सलीम खान , सन्नी रॉबर्ट अंथोनी , मथुरा चंपिया , पीटर बारी , टाटा बालमुचू , बिक्रम बिरुली , राकेश सिंह , सुशील दास , सोमा पुरती , कृष्णा बोबोंगा , जयराम गोप , रुप सिंह गागराई , जितेन्द्र पान , अजय पुरती , सोनाराम कोड़ा , कृपा कुलड़ी आदि उपस्थित थे ।