FeaturedJamshedpurJharkhand

राहुल गाँधी के बयान पर भड़की हिंदू जागरण मंच, साकची में पुतला दहन

जमशेदपुर;हिन्दू जागरण मंच ने गुरुवार को कांग्रेस पार्टी के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गाँधी का पुतला फूंक कर आक्रोश ज़ाहिर किया। मंच का यह विरोध राहुल गाँधी के उस वक्तव्य को लेकर थी जिसमें उन्होंने कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय महिला अधिवेशन के दौरान राष्ट्रीय स्वयंसेवक और भाजपा के विरुद्ध अपमानजनक टिप्पणी करते हुए महिलाओं के लिए खतरा बताया था। हिन्दू जागरण मंच के जिला अध्यक्ष बलबीर मंडल की अगुआई में हिंदू वीरों ने राहुल गाँधी के इस वक्त्व के विरुद्ध ज़ोरदार प्रतिकार करते हुए प्रतीकात्मक पुतला दहन किया। हिंदू जागरण मंच के नेता बलबीर मंडल ने ऐलान किया कि यदि राहुल गाँधी अपने इस बयान पर शर्मिंदा होते हुए माफ़ी नहीं माँगतें हैं तो शीघ्र ही हिन्दू जागरण मंच जोरदार विरोध दर्ज करेगी। इसी क्रम में कांग्रेस के जिला कार्यालय पर धरना प्रदर्शन से इस विरोध अभियान का आगाज़ करेगी। इस दौरान महामंत्री पप्पू उपाध्याय , भाजपा बारीडीह मंडल के महामंत्री कुमार अभिषेक , भाजपा एससी मोर्चा के जिला मंत्री सतीश मुखी, भाजपा नेता लालचंद सिंह, अमर सिंह, जितेंद्र सिंह, कौशिक सवाई, विशाल तिवारी, नीरज दुबे, कुश कुमार, राम मिश्रा, अनिकेत रॉय, उपेंद्र वर्मा, विकास गुप्ता, पीयूष पाठक, राहुल मुखी, रोहन प्रसाद, आशीष सिंह सहित अन्य मौजूद रहें।

Related Articles

Back to top button