FeaturedJamshedpurJharkhand

राहरगोड़ा में माहवारी जागरुकता कार्यक्रम का हुआ आयोजन

जमशेदपुर । विश्व जन सेवा ट्रस्ट संस्था की ओर से मंगलवार को
राहरगोड़ा में माहवारी जागरूकता कार्यक्रम किशोरियों के बीच आयोजित किया गया। संस्था की सचिव पल्लबी झा ने माहवारी जागरूकता कार्यक्रमों के जरिए किशोरियों को मासिक धर्म से जुड़ी जानकारी और मासिक धर्म स्वच्छता के बारे में जागरूक किया. मासिक धर्म उत्पादों तक पहुंचने, उनका इस्तेमाल करने के लिए सुरक्षित जगहों का इंतज़ाम करने, और बिना शर्म या कलंक के मासिक धर्म का प्रबंधन करने के अधिकार के बारे में भी बताया। मासिक धर्म स्वच्छता का मकसद, पीरियड्स के दौरान साफ़-सफ़ाई न रखने की वजह से होने वाली गंभीर समस्याओं के प्रति जागरूक रहना और मासिक चक्र संबंधित कुरीतियां जो समाज में फैली है, उसे दूर करना। प्रोजेक्ट बाला एवं विश्व जन सेवा ट्रस्ट की ओर से लगातार जागरूकता अभियान कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। इस दौरान माहवारी सूरक्षा के साथ-साथ प्रोजेक्ट बाला पैड  जो बार-बार उपयोग में लाया जा सकता है। उसे महिलाओं और किशोरियों के बीच वितरण किया गया। किशोरियों ने जाना कि कैसे माहवारी के दौरान साफ सफाई रखकर बीमारियों से बचा जा सकता है। इस मौके पर निशुल्क पैड पाकर किशोरियों के बीच वितरित किया गया। कार्यक्रम के आयोजन में डॉक्टर मनीष झा एवं अन्य किशोरियों ने सहयोग दिया।

Related Articles

Back to top button