राष्ट्रीय लोक जनशक्ति पार्टी के प्रदेश मुख्यालय में आयोजित रामविलास पासवान की जयंती समारोह में उनके चित्र पर श्रद्धासुमन अर्पित करते केंद्रीय मंत्री पशुपति पारस एवं अन्य नेता
बिहार पटना: राष्ट्रीय लोक जनशक्ति पार्टी के प्रदेश मुख्यालय पटना में बुधवार को पूर्व केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान की 77वीं जन्मतिथि समारोह में नेताओं ने उनकी तस्वीर पर पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी। रालोजपा महिला सेल की प्रदेश संगठन सचिव सह प्रदेश मीडिया प्रभारी लक्ष्मी सिन्हा ने बताया कि इस मौके पर केंद्रीय खाद्य प्रसंस्करण मंत्री पशुपति कुमार पारस ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए उन्होंने भतीजे चिराग पासवान पर निशाना साधा। कहा-हाजीपुर से उनका जुड़ाव 1977 से है। रामविलास पासवान हाजीपुर को अपनी मां मानते थे। उन्होंने अपने जीते-जी मुझे हाजीपुर में अपना उत्तराधिकारी बनाया, मुझे हाजीपुर से चुनाव लड़ाया। मैं जब तक जीवित रहूंगा, हाजीपुर की जनता की सेवा करूंगा। हाजीपुर सीट पर चिराग द्वारा दावेदारी किए जाने के सवाल पर पारस ने कहा कि जिस चिराग पासवान को जमुई की जनता ने दो बार सांसद चुना, उस क्षेत्र और वहां की जनता को अब धोखा देकर चिराग क्यों क्षेत्र बदलना चाहते हैं। बड़े भाई रामविलास पासवान को मैं अपना भगवान मानता हूं। समारोह में ये नेता हुए शामिल: रालोजपा के प्रदेश अध्यक्ष सह समस्तीपुर के सांसद प्रिंस पासवान, वैशाली की सांसद वीणा देवी, खगरिया के सांसद चौधरी महबूब अली कैसर, नवादा के सांसद चंदन सिंह, पूर्व सांसद सूरजभान सिंह, एमएलसी भूषण राय, विरेश्वर सिंह, उषा शर्मा, सरवन कुमार अग्रवाल, केसर सिंह, अंबिका प्रसाद बीनू, लल्लन चंद्रवंशी, चंदन सिंह, एवं महिला प्रकोष्ठ की प्रदेश अध्यक्ष डॉ स्मिता शर्मा, प्रदेश उपाध्यक्ष कल्पना शर्मा, करुणा शर्मा, पुष्पा शर्मा, लक्ष्मी सिन्हा, मुन्नी देवी एवं सभी प्रकोष्ठ के पदाधिकारी कार्यकर्ता