राष्ट्रीय युवा दिवस करीम सिटी कॉलेज परिसर में मनाया गया
जमशेदपुर । स्वामी विवेकानंद की 160 वीं जन्म जयंती के उपलक्ष में पर्यटन कला संस्कृति खेलकूद एवं युवा कार्य विभाग – झारखंड एवं जिला प्रशासन, एनएसएस एवं नेहरू युवा केंद्र, पूर्वी सिंहभूम के संयुक्त तत्वाधान में आज दिनांक 12 जनवरी 2023 दिन गुरुवार को राष्ट्रीय युवा दिवस के अवसर पर जमशेदपुर के करीम सिटी कॉलेज परिसर में बड़े ही हर्षोल्लास के साथ कार्यक्रम आयोजित कर मनाया गया। यह कार्यक्रम दो चरणों में पूरे किए गए। कार्यक्रम के पहले चरण में प्रातः काल महाविद्यालय के छात्र छात्राओं , एनएसएस के स्वयंसेवकों और नेहरू युवा केंद्र के स्वयंसेवकों के द्वारा संयुक्त रूप से महाविद्यालय परिसर से जमशेदपुर के साक्षी क्षेत्र में प्रभात फेरी निकाली गई जिसका समापन पुनः महाविद्यालय परिसर में हुआ । कार्यक्रम के दूसरे चरण में महाविद्यालय परिसर में कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलन के साथ हुआ। मौके पर महाविद्यालय के प्राचार्य डॉक्टर मोहम्मद रेहान ने अतिथियों का अभिनंदन किया । आयोजन समिति के द्वारा मुख्य अतिथि एवं विशिष्ट अतिथियों का स्वागत किया गया । कार्यक्रम के दौरान उपस्थित अतिथियों में मुख्य रुप से करीम सिटी कॉलेज के प्राचार्य डॉ मोहम्मद रेयान, जिला खेल पदाधिकारी पूर्वी सिंहभूम -अविनेश त्रिपाठी , नेहरू युवा केंद्र पूर्वी सिंहभूम के – जिला युवा अधिकारी अंजली कुमारी , लेखा एवं कार्यक्रम सहायक -आशीष जैन , राष्ट्रीय सेवा योजना (एन एस एस) के कार्यक्रम अधिकारी- डॉ आले अली प्रमुख रूप से मौजूद रहे, जिन्हें आयोजन समिति के द्वारा कार्यक्रम के उपरांत स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया । कार्यक्रम में उपस्थित महाविद्यालय के छात्र -छात्राओं ने राष्ट्रीय युवा दिवस के अवसर पर स्वामी विवेकानंद की जीवनी पर अपनी दमदार अभिव्यक्ति के माध्यम से भाषण प्रस्तुत किया। महाविद्यालय के छात्र छात्राओं ने भी उपस्थित होकर कार्यक्रम को सफल बनाने में महत्वपूर्ण योगदान दिया।