राष्ट्र या समाज के विकास में शिक्षा का योगदान व्यापक है ; कृष्णा कामत
जमशेदपुर ;राष्ट्र या समाज के विकास में शिक्षा का योगदान व्यापक है जहाँ समाज की दृष्टि उच्च एवं उच्चतर शिक्षा की तरफ जाती है वर्तमान चुनोतियो की स्थितियों को देखते हुए छात्र एवं छात्राओं का पलायन है इस राज्य के लिए गंभीर समस्य वहीं दूसरी ‘ ओर कोल्हान विश्वविद्यालय की दुर्दशापूर्ण स्थिति छात्रों के लिए बना हुआ है कोल्हान विश्वविद्यालय के चार महाविद्यालय में डॉक्टर बी एन . प्रसाद , STO डॉक्टर अमर सिंह , डाक्टर महालिक ,एवं मुदिता चन्द्रा जो कमिशन प्रिंसिपल के पद पर कार्यरत है जिनका कार्यकाल October 2022 में समाप्त हो जाएगा ऐसी स्थिति में चारो महाविद्यालय प्राचार्य विहिन हो जाएंगे । उसमे प्राचार्य पुनः अपने विभाग वापस चले जाएंगे या प्रो० इंचार्ज बनाये जाएँगे तो | इन्हें एसोसिएट प्रोफेसर का ही ग्रेड पर्याप्त होगा पूर्व वीमेंस कॉलेज की प्राचार्य डॉक्टर शुक्ला मोहंती जी थीं जो प्रोo , वीसी एवं कुलपति पद पर कार्यरत थी जिन्हें वर्ष 2004 में HRD से प्रमोशन मिलाएवं प्रोफेसर ग्रेड प्राप्त हुआ । वर्ष 2006 में 6 वेतनमान में सभी प्रिंसिपल को प्रोफेसर का ग्रेड मिला है । विदित है कि अवकाशप्राप्त करने से पूर्व डा ० शुक्ला मोहंती जी कुलपति के कार्यकाल समाप्त होने के पश्चात पुन : जमशेदपुर वीमेंस कॉलेज के प्राचाया पद से अवाश ग्रहण कीं प्राप्त