रामनवमी अखाड़ा विसर्जन जुलूस में कनौजिया सोनार महापरिवार की ओर से स्टॉल लगाकर सेवा दी गई
जमशेदपुर। रामनवमी विसर्जन जुलूस में राष्ट्रीय कन्नौजिया सोनार महापरिवार, सिंहभूम जिला द्वारा दसमी के पावन अवसर पर झंडा विसर्जन जुलूस को देखते हुए जलपान काउंटर लगाकर सेवा दिया गया, जिसका लाभ सैकड़ो भक्त जनों ने उठाया। इसके साथ ही अपने संगठन के कर्मयोद्धाओं का मनोबल बना रहे,निःस्वार्थ कार्य जारी रखने हेतु सम्माननित किया गया। इस अवसर पर राष्ट्रीय कनौजिया सुनार महापरिवार के प्रमुख रंजीत कुमार बर्मन को सोनार समाज के लोगों के द्वारा सम्मानित किया गया एवं रंजीत कुमार बर्मन ने समाज के साथ साथ झारखंड सहित पुरे भारत वर्ष में रामनवमी के उपलक्ष्य में सुख शांति समृद्धि कि कामना किये। इस सहायता सिविल को सफल बनाने में मुख्य रूप से शंकर लाल उप प्रमुख, उदय प्रसाद जिला अध्यक्ष, सुजीत वर्मा, राजेश वर्मा, दिलीप वर्मा (पप्पु), डोमन वर्मा, देव प्रसाद, दिनेश वर्मा, सुनील वर्मा, विजय, राज कुमार बर्मन, किशोर एवं सैकड़ों समाज के लोगों का सहयोग रहा।