रामदास सोरेन घाटशिला के बड़ाखुर्शी पंचायत में आयोजित शिविर में हुए शामिल, कहा- सरकार आ रही आपके द्वार, योजनाओं का लाभ लेने के लिए प्रखंड और जिला कार्यालय नहीं जाना पड़ेगा
जमशेदपुर।घाटशिला प्रखंड के बड़ाखुर्शी पंचायत सचिवालय में ‘आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार’ कार्यक्रम में माननीय विधायक घाटशिला श्री रामदास सोरेन शामिल हुए। माननीय विधायक ने ने कहा अब ग्रामीणों को प्रखंड और जिला का चक्कर लगाने की जरूरत नहीं है, अब आपके पंचायत में शिविर लगाकर सरकार योजनाओं का लाभ दे रही है। सभी पदाधिकारी पंचायत में उपस्थित होकर आपकी समस्याओं से अवगत होंगे और एक समय सीमा के अंदर समस्याओं का निराकरण किया जाएगा ।
माननीय विधायक ने कहा कि माननीय मुख्यमंत्री श्री हेमंत सोरेन की पहल पर आवास विहिनों के लिए आबुआ आवास योजना लाया गया है। इस वर्ष 2 लाख लोगों के लिए आवास निर्माण का लक्ष्य है । उन्होने ग्रामीणों से सभी प्रकार के समस्याओं को इस कार्यक्रम में रखने का सलाह दिए । कार्यक्रम में अनुमंडल पदाधिकारी श्री सत्यवीर रजक, प्रखंड विकास पदाधिकारी श्रीमती यूनिका शर्मा, प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी, प्रभारी प्रखंड कल्याण पदाधिकारी, प्रभारी प्रखंड पंचायत राज पदाधिकारी, उप प्रमुख गोपाल कृष्ण अग्रवाल, मुखिया हरिपद सिंह, उप मुखिया, पंचायत समिति सदस्य रतन महतो तथा अन्य उपस्थित थे ।
शिविर में आम जनों को राज्य सरकार के सभी लोक कल्याणकारी योजनाओं की विस्तृत जानकारी दी गई साथ ही सभी ग्रामीणों से आग्रह किया गया कि किसी भी योजनाओं का लाभ प्राप्त करने हेतु रजिस्ट्रेशन अनिवार्य रूप से कराया जाए तत्पश्चात ही संबंधित योजना के स्टॉल पर जाकर आवेदन किया जा सकेगा। साथ ही नुक्कड़ नाटक के माध्यम से भी आम जनों को बड़े ही सरल तरीके से योजनाओं की विस्तृत जानकारी दी गई