रामगढ़िया सभा के पूर्व सचिव एवं विभिन्न सामाजिक संगठनों से जुड़े सरदार इंद्रपाल सिंह को मातृ शोक हुआ।
जमशेदपुर। रामगढ़िया सभा के पूर्व सचिव एवं विभिन्न सामाजिक संगठनों से जुड़े सरदार इंद्रपाल सिंह को मातृ शोक हुआ है। 71 वर्षीय उनकी मां सरदारनी बलविंदर कौर का निधन मंगलवार की शाम ब्रह्मानंद अस्पताल में इलाज के क्रम में हो गया और पार्थिव देह को उनके काशीडीह स्थित आवास में शीत मशीन में रखा गया है। इंदरपाल सिंह, उनके पिता हरजीत सिंह और भाई राजपाल सिंह ने बताया कि कल बुधवार की सुबह साढ़े दस बजे अंतिम यात्रा का काशीडीह स्थित आवास से शुरू होगी और साकची गुरुद्वारा में अरदास के उपरांत स्वर्णारेखा बर्निंग घाट में देह को अग्नि को समर्पित किया जाएगा।
घटना की जानकारी मिलते ही उनके आवास पर रामगढ़िया सभा के प्रधान सरदार अमरदीप सिंह, महासचिव के पी एस बंसल, झारखंड अल्पसंख्यक आयोग के पूर्व चेयरमैन गुरदेव सिंह राजा, साकची के प्रधान हरविंदर सिंह मंटू, ह्युमपाइप गुरुद्वारा कमेटी के प्रधान दलबीर सिंह, अजीत सिंह गंभीर, झारखंड गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के प्रधान शैलेंद्र सिंह, झारखंड से विकास मंच के प्रधान गुरदीप सिंह पप्पू, कांग्रेस नेता परविंदर सिंह खालसा क्लब के कुलविंदर सिंह एवं अन्य पहुंचे और परिवार के प्रति संवेदना जाहिर की।