CRIMEFeaturedJharkhandRamghar

रामगढ़ के नारायणी कॉन्प्लेक्स से ग्लैमर बाइक की हुई चोरी, चोरी की वारदात सीसीटीवी कैमरे में हुई कैद


रामगढ़ ;चोरी की वारदात सीसीटीवी कैमरे में हुई कैद।।
रामगढ़ थाना क्षेत्र के अंतर्गत नारायणी कॉन्प्लेक्स के समीप से हौंडा ग्लैमर गाड़ी की हुई चोरी, बाइक चोरी का मामला पूरी तरीके से सीसीटीवी कैमरे में हुआ कैद, बाईक नंबर JH 24C 1453 बाइक की हुई चोरी, मुरामकला निवासी मनोज कुमार की बाइक की हुई चोरी, पीड़िता ने रामगढ़ थाना में कराया मामला दर्ज। मनोज कुमार ने बताया कि वह अपने घर मुर्रमकला से रामगढ़ कुछ कम से आया था रामगढ़ थाना चौक समीप नारायणी परिसर के पास अपनी बाइक खड़ा करके जैसे ही वह अंदर गया। उसके बाद वापस आकर उन्होंने देखा तो उनकी बाइक अपने जगह से गायब हो गई थी।

Related Articles

Back to top button