रानी आवंतीबाई फाउंडेशन ट्रस्ट का शांति हवन कार्यक्रम सोनारी दोमुहानी नदी तट पर संपन्न हुआ, विधायक सरयू राय सहित अन्य गणमान्य शामिल हुए.
मनप्रीत कौर
जमशेदपुर;रानी आवंतीबाई फाउंडेशन ट्रस्ट के तत्वावधान में शांति हवन कार्यक्रम का आयोजन सोनारी दोमुहानी नदी तट पर किया गया.
यह आयोजन कोरोना काल में असमय निधन हो गए समस्त व्यक्तियों के पुण्य आत्मा के शांति हेतू किया गया है. हवन कार्यक्रम में मुख्य रूप से विधायक सरयू राय एवं भाजमो जिला अध्यक्ष सुबोध श्रीवास्तव उपस्थित हुए. कार्यक्रम का आयोजन ट्रस्ट के अध्यक्ष देव कुमार के सौजन्य से किया गया. हवन में आए श्रद्धालुओं ने यज्ञ में आहुति देकर इश्वर से कोरोना काल में मृत हुए लोगों की आत्मा की शांति की कामना की एवं संसार को कोरोना महामारी से निजात दिलाने की प्रार्थना की. हवन पूजन पुजारी विनोद पांडेय के द्वारा संपन्न हुआ. हवन में मुख्य रूप से राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ जमशेदपुर महानगर के संचालक भी नटराजन,भाजमो जिला कोषाध्यक्ष धर्मेंद्र प्रसाद, प्रवक्ता आकाश शाह, चुन्नु भुमिज, किरण सिंह, साधना मिश्रा,ओम प्रकाश रवि सरदार, विनोद, राजेश, सुनील गुप्ता, श्याम सुंदर वर्मा, पप्पू, दीपक निषाद, अशोक,
शैलेश ठाकुर, पूजा दास,जूली सिंह सहित अन्य उपस्थित थे.