राज्य सरकार को पर्यावरण और वृक्षों के संरक्षण में रूचि नहीं: रविशंकर पाण्डेय
जमशेदपुर। विकास एवं शहरीकरण के नाम पर वृक्षों के जड़ों को कंक्रीट और कोलतार से ढक कर पर्यावरण को क्षति पहूँचाने तथा अन्धाधून्द पेंड़ो की कटाई के कार्य की सामजिक संस्था Legal Pipers के सदस्य तथा अधिवक्ता रविशंकर पाण्डेय ने कड़ी आलोचना करते हुए इस कार्य को पर्यावरण के प्रति एक गहरा षड्यंत्र बताया |
पाण्डेय ने बुधवार को झारखण्ड उच्च न्यायालय एवं National Green Tribunal के आदेश का हवाला देते हुए मुख्य सचिव झारखण्ड सरकार तथा टाटा मोटर्स प्लांट हेड को लिखे पत्र में यह कहा की सर्वोच्च न्यायालय,National Green Tribunal तथा झारखण्ड उच्चन्यायालय के कई ऐसे निर्णय है जिसमे उन्होंने राज्य और जिला प्रशासन को, वृक्षों के जड़ों को कंक्रीट और कोलतार से ढक कर पर्यावरण को क्षति पहूँचाने तथा अन्धाधून्द पेंड़ो की कटाई पर तत्काल रोक लगाने का आदेश दिया है परन्तु आज तक हमारे शहर में इस दिशा में प्रयास नहीं किया गया साथ ही राज्य सरकार और स्थानीय अधिकारीयों का रवैया इस मुद्दे पर काफी ढुलमुल रहा और इस कारण जमशेदपुर शहर के भीतर शहरीकरण के नाम पर कॉर्पोरेट घराने मनमाने तरीके से पेंड़ो की जड़ो को कक्रीत तथा कोलतार से ढककर उद्योग एवं शहरों के विकास के नाम पर पर्यावरण को क्षति पहूँचाने का कार्य कर रहे है।
जमशेदपुर के पर्यावरण प्रेमी युवा आगे आये, पेंड़ो को बचाना जरूरी
अधिवक्ता रविशंकर पाण्डेय ने पर्यावरण जैसे ज्वलंत मुद्दे पर जमशेदपुर के युवा मित्रो का आवाहन करते हुए कहा की इस मुद्दे पर Legal Pipers की टीम शहर के युवाओं को अपनी मुहीम के साथ जोड़ना चाहती है