FeaturedJamshedpur
राज्य सरकार के इस बजट से झारखंड के जनमानस का होगा बहुत भला;राजा सिंह
जमशेदपुर;झारखंड सरकार ने आज बजट पेश किया यह बजट सभी वर्गों के लिए है राज्य सरकार के इस बजट से झारखंड के जनमानस का बहुत भला होगा|
600 करोड़ रुपये का अतिरिक्त प्रावधान स्वास्थ्य के क्षेत्र में सरकार ने 27%, पेयजल में 20 %, शिक्षा में 6.5% और कृषि क्षेत्र में 21% राशि मे बढ़ोत्तरी की है. इसके अलावा सरकार ने कृषि और उससे जुड़े क्षेत्र में 4,091.37 करोड़ रुपये का बजट प्रस्तावित किया है.
मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन एंव वित्त मंत्री रामेश्वर उरांव को एवं झारखंड सरकार को बहुत-बहुत धन्यवाद !