राज्य के अधिवक्ताओं के हित मे प्रदेश भाजपा विधि और कानूनी विभाग कार्य करेगा: राजेश शुक्ल
जमशेदपुर: प्रदेश भाजपा विधि और कानूनी विभाग के प्रदेश संयोजक तथा वरिष्ठ अधिवक्ता राजेश कुमार शुक्ल का जिला भाजपा विधि और कानूनी विभाग के तत्वावधान में जिला बार एसोसिएशन भवन में अधिवक्ताओं ने भव्य अभिनन्दन किया और उनके कार्य कुशलता की सराहना की।
इस अवसर पर अभिनन्दन समारोह में जमशेदपुर महानगर जिला भाजपा के अध्यक्ष श्री गुँजन यादव और पूर्व भाजपा जिलाध्यक्ष श्री दिनेश कुमार विशिष्ट रूप से उपस्थित थे। कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला भाजपा विधि और कानूनी विभाग के संयोजक श्री विजय शंकर पाठक ने किया जबकि संचालन जिला के सह संयोजक श्री सुनिश पाण्डे ने किया।
इस अवसर पर अपने संबोधन में प्रदेश भाजपा विधि और कानूनी विभाग के संयोजक और वरिष्ठ अधिवक्ता श्री राजेश कुमार शुक्ल ने कहा कि भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष श्री दीपक प्रकाश ने उन पर भरोसा करके जो दायित्व उन्हें प्रदेश संयोजक का दिया है वे पूरी मुस्तैदी और कर्मठता से उसका पालन करेंगे और अधिवक्ताओं की कठिनाइयों का समाधान करने के दिशा में उनका प्रयास होंगा। उन्होंने सभी अधिवक्ताओं का आभार जताया। श्री शुक्ल ने राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री श्री रघुवर दास सरकार द्वारा अधिवक्ताओं के हित में किए गए कार्यो की सराहना की। वर्तमान सरकार अधिवक्ताओं के हित मे सोचती तक नही है।
इस अवसर पर जमशेदपुर महानगर भाजपा के जिला अध्यक्ष श्री गुंजन यादव ने कहा कि श्री शुक्ल एक वरिष्ठ अधिवक्ता के साथ साथ वरिष्ठ नेता है उन्होंने झारखंड राज्य बार कौंसिल के चेयरमैन और वाईस चेयरमैन के रूप में अधिवक्ताओं की समस्याओं का बराबर समाधान किया है। श्री शुक्ल के भाजपा प्रदेश विधि और कानूनी विभाग का प्रदेश प्रदेश संयोजक बनने से अधिवक्ताओं को हर स्तर पर मजबूती मिलेगी। उन्होंने इसके लिए प्रदेश नेतृत्व का आभार जताया।
जमशेदपुर महानगर भाजपा के पूर्व जिला अध्यक्ष और प्रदेश कार्यसमिति सदस्य श्री दिनेश कुमार ने कहा कि श्री शुक्ल एक कुशल और अनुभवी वरिष्ठ अधिवक्ता है भाजपा में भी प्रदेश भाजपा प्रवक्ता और प्रदेश कार्यसमिति सदस्य के रूप में उन्होंने संगठन को बराबर मजबूती दिया है। प्रदेश संयोजक के रूप में भी वे संगठन को हर जिले में मजबूती प्रदान करेंगे।
इस अवसर पर जिला भाजपा विधि और कानूनी विभाग के संयोजक श्री विजय शंकर पाठक अधिवक्ता ने कहा कि श्री शुक्ल झारखंड के अधिवक्ताओं के गौरव है। जिन्होंने झारखंड राज्य बार कौंसिल के चेयरमैन और वाईस चेयरमैन के रूप में राज्य के अधिवक्ताओं के बेजोड़ और बेमिशाल सेवा दी है। अधिवक्ताओं को उनका सहयोग हर परिस्थिति में मिलता है । श्री शुक्ल ने झारखंड के अधिवक्ताओं की कल्याणकारी योजनाओं के कार्यान्वयन में हमेशा निर्णायक भूमिका निभाई है। देश के 7 प्रदेश के स्टेट बार कौंसिल ने श्री शुक्ल को अधिवक्ता रत्न से सम्मानित किया है जो गर्व की बात है।
ईस अवसर पर जमशेदपुर महानगर भाजपा के जिलाध्यक्ष श्री गुंजन यादव ने श्री शुक्ल को भगवतगीता देकर और पूर्व जिलाध्यक्ष श्री दिनेश कुमार ने अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर जिला बार एसोसिएशन के अधिवक्ताओं ने श्री शुक्ल को माला से लाद दिया पुष्पगुच्छ देकर श्री शुक्ल का भव्य अभिनन्दन किया। जिला अध्यक्ष श्री गुंजन यादव और पूर्व जिलाध्यक्ष श्री दिनेश कुमार का भी अधिवक्ताओं ने स्वागत किया।
इस अवसर पर भाजपा युवा मोर्चा के पूर्व जिलाध्यक्ष श्री अमरजीत सिंह राजा, जिला भाजपा विधि विभाग के सह संयोजक श्री सुनिश पांडेय, पूर्व जिला संयोजक श्री दीनानाथ प्रसाद, सुनील कुमार वर्मा, जनमेजय सिंह, विनीता सिंह, दिनेश पांडेय, लालटू चंद्रा, कृष्णकांत उपाध्याय, अनुराधा चौधरी, रवि ठाकुर, राजू सिंह, परमजीत श्रीवास्तव, अक्षय झा, अमित कुमार, नवीन कुमार सहित भारी संख्या में अधिवक्ता उपस्थित थे तथा श्री शुक्ल का अभिनंदन किया। धन्यवाद ज्ञापन जिला के सह संयोजक श्री सुनील कुमार वर्मा ने किया।