राजेश शुक्ल अरका जैन यूनिवर्सिटी के शासी निकाय और बोर्ड ऑफ मैनेजमेंट के चौथी बार सदस्य नामित
जमशेदपुर । झारखंड स्टेट बार कौंसिल के वाईस चेयरमैन और राज्य के सुप्रसिद्ध वरिष्ठ अधिवक्ता श्री राजेश कुमार शुक्ल को अरका जैन यूनिवर्सिटी का चौथी बार शासी निकाय और बोर्ड ऑफ मैनेजमेंट का सदस्य कुलाधिपति ने नामित किया है। श्री शुक्ल इस विश्वविद्यालय के संस्थापक सदस्यो में एक है।
श्री शुक्ल को इस आशय का पत्र आज अरका जैन यूनिवर्सिटी के निदेशक सह निबंधक श्री अमित कुमार श्रीवास्तव नामित किए जाने का पत्र सौंपा। श्री शुक्ल ने इसके लिए विश्वविद्यालय का आभार जताया और कहा कि अरका जैन विश्वविद्यालय के उन्नयन के लिए वे सदैव कार्य करते रहेंगे।
श्री शुक्ल कोल्हान विश्वविद्यालय के भी संस्थापक सिंडिकेट सदस्य है तथा जमशेदपुर को-ऑपरेटिव विधि महाविद्यालय के चेयरमैन है। इसके पूर्व श्री शुक्ल वाई बी एन यूनिवर्सिटी रांची के भी पूर्व में बोर्ड ऑफ मैनेजमेंट के सदस्य रह चुके है। श्री शुक्ल बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी के भी शैक्षणिक परिषद के सदस्य रह चुके है।
श्री शुक्ल को चौथी बार अरका जैन यूनिवर्सिटी में शासी निकाय और बोर्ड ऑफ मैनेजमेंट का सदस्य नामित होने पर झारखंड स्टेट बार कौंसिल के चेयरमैन श्री राजेन्द्र कृष्णा, बिहार स्टेट बार कौंसिल के चेयरमैन श्री रमाकान्त शर्मा, बार कौंसिल ऑफ इंडिया के सदस्य श्री प्रशांत कुमार सिंह, झारखंड स्टेट बार कौंसिल के सदस्य श्री अनिल कुमार महतो , चाईबासा जिला बार एसोसिएशन के अध्यक्ष श्री रामेश्वर प्रसाद, सरायकेला जिला बार एसोसिएशन के सचिव श्री देवाशीष ज्योतिषी सहित अनेक जिला बार एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने श्री शुक्ल को बधाई दिया है और कहा है कि श्री शुक्ल के लम्बे समय से शिक्षा के क्षेत्र में किए गए सराहनीय और प्रेरणादायक कार्यो का लाभ अरका जैन यूनिवर्सिटी को मिलेगा।