ChaibasaFeaturedJamshedpurJharkhandNational
राजनगर में आंघी तुफान ट्रांसफार्मर क्षतिग्रस्त बिजली आपूर्ति बाधित
चाईबासा ।सरायकेला-खरसावां जिले के राजनगर प्रखंड के बाना पंचायत के कोलाबड़िया गांव में गुरुवार सुबह आई आंधी तूफान ने ट्रांसफार्मर को उखाड़ कर सड़क पर गिरा दिया। जिससे बिजली आपूर्ति बाधित हो गई । मौसम विभाग ने पहले ही सतर्क रहने का आदेश जारी किया था। लेकिन आंधी तूफान की तीव्रता ने सभी को चौंका दिया। ग्रामीण बुघन ने बताया कि आंधी तूफान के कारण कई पेड़ और बिजली के खंभे गिर गए हैं। जिससे बिजली के खम्भे क्षतिग्रस्त हो गया और कि घरों को भी नुकसान पहुंचा है।