जमशेदपुर। सामाजिक संस्था उर्विता द्वारा राजकीयकृत मध्य विद्यालय, हुरलुंग में मासिक धर्म स्वच्छता पर आधारित कार्यक्रम “हैप्पी एंड सेफ पीरियड्स” कार्यक्रम किया गया। इस अवसर पर संस्था की ओर से विद्यालय को सेनेटरी पैड वेंडिंग मशीन प्रदान किया गया। यह वेंडिंग मशीन राजनंदगांव छत्तीसगढ़ के समाजसेवी गोलछा दंपति ममता गोलछा और अशोक गोलछा की ओर से दान स्वरूप प्रदान किया गया।
इस अवसर पर उर्विता संस्था की सचिव डॉक्टर नीना शर्मा ने बताया कि कार्यक्रम के तहत पूर्वी सिंहभूम के दस सरकारी उच्च, मध्य विद्यालयों को चिन्हित करके किशोरियों को पीड़ा रहित और स्वस्थ माहवारी के बारे में जागरूक करते हुए प्रत्येक विद्यालय में एक सेनेटरी पैड वेंडिंग मशीन, 500 सैनिटरी पैड्स और सैनिटरी पैड्स के सुरक्षित निपटान हेतु डिस्पोजल मशीन प्रदान किया जा रहा है। इसी योजना के तहत जिले में सबसे पहले माहूलिया उच्च विद्यालय गालूडीह तथा इसके बाद राजकीयकृत मध्य विद्यालय हुरलुंग को शामिल किया गया है।उन्होंने माहवारी स्वच्छता से जुड़े विभिन्न भ्रामक तथ्यों की जानकारी दी और मिलकर इन भ्रांतियां को दूर करते हुए अच्छे स्वास्थ्य की दिशा में कदम उठाने पर बल दिया। इस अवसर पर राष्ट्रीय फ्लोरेंस नाइटेंगल पुरस्कार विजेता एवं टाटा मोटर्स अस्पताल में 20 वर्ष सेवा दे चुकीं सीनियर नर्स वाई. शैलजा ने किशोरियों को संबोधित करते हुए माहवारी चक्र से संबंधित अनेक महत्वपूर्ण जानकारियां दी। उन्होंने किशोरियों को उनके निम्न आर्थिक स्थिति का ध्यान रखते हुए माहवारी के दौरान पौष्टिक फल और सब्जियों के सेवन के बारे में बताया। उन्होंने उर्विता के हेल्दी किचन गार्डन कॉन्सेप्ट की चर्चा करते हुए अपने-अपने घरों में ही पौष्टिक सब्जियां एवं फल उगाने की सलाह दी जिससे उनके पूरे परिवार के पोषण स्तर में सुधार हो सके। अंत में डॉक्टर नीना शर्मा ने वेंडिंग मशीन और डिस्पोजल मशीन की प्रक्रिया को विस्तार से समझाया। मौके पर ही विद्यालय के दस किशोरियों को चिन्हित करते हुए “हैप्पी पीरियड्स क्लब” का गठन करते हुए सिस्टम के देखरेख और प्रक्रिया संचालित करने की जिम्मेदारी दी गई। धन्यवाद ज्ञापन विद्यालय के प्रधानाचार्य रमाकांत शुक्ला ने दिया। उन्होंने बताया कि इस कार्यक्रम का लाभ विद्यालय के कक्षा छह से आठ के 120 छात्राओं को मिलेगा। कार्यक्रम में 52 किशोरियों ने हिस्सा लिया।इस अवसर पर महिला शिक्षिका सुश्री नदीम नेहाल उपस्थित थी।