FeaturedJamshedpurJharkhand

राजकीय संप्रेक्षण गृह (किशोर) प्रयागराज में नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर जिला अपराध निरोधक समिति प्रयागराज द्वारा संपन्न हुआ

नेहा तिवारी
प्रयागराज । जिला अपराध निरोधक समिति प्रयागराज द्वारा बाल सुधार गृह खुल्दाबाद प्रयागराज में जिला प्रोबसन अधिकारी, प्रयागराज श्री पंकज कुमार मिश्र के मार्गदर्शन मे नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर (स्वास्थ्य चेकअप एवं दवा वितरण ) लगाया गया। मुख्य अतिथि श्री आर.एस.वर्मा आईएएस (से.नि.) पूर्व सचिव उ.प्र. सरकार तथा अध्यक्षता श्री राकेश चौरसिया अधीक्षक राजकीय संप्रेषण गृह (किशोर), प्रयागराज रहे। समस्त किशोरों का स्वास्थ्य चेकअप दवा वितरण किया गया। स्वास्थ्य चेकअप एवं दवा वितरण के साथ ही बाल सुधार गृह के किशोरों को फल और बिस्कुट, इत्यादि वितरण किया गया। स्वास्थ्य शिविर में मुख्य चिकित्सक डॉ वंदना सिंह, डॉ.भंवर सिंह डॉ.संतोष कुमार यादव डॉ.सुनील कुमार, डॉ. दीपा यादव, डॉ.विनोद कुमार, डॉ. सूर्य पंडित रहे। विशेष सहयोग स्वास्थ्य प्रकोष्ठ के प्रभारी अनिल सिंह प्रोपराइटर जर्मन रेमेडीज एवं विष्णु विश्वकर्मा (हैप्रोफार्मा) का रहा। यह स्वास्थ्य शिविर श्री संतोष कुमार श्रीवास्तव सचिव/जेल पर्यवेक्षक उ०प्र० अपराध निरोधक समिति लखनऊ के मार्गदर्शन में संपन्न हुआ कार्यक्रम में मुख्य रूप से श्री अशोक सिंह, शोएब आलम, अनम फातिमा, मरियम फातिमा , जैरिश फातिमा, प्रिया मिश्रा, यासीन शेख, मो हलीम, विपिन कुमार कुशवाहा, लक्ष्मीकांत मिश्रा, नागेंद्र प्रताप सिंह, फैयाज अहमद “फैजी”, धर्मेंद्र कनौजिया, फहीम अहमद, मो० यासीन, बबलू अली, सोनू भारतीय, मो० मजहर, मो० अलिम, राहुल मिश्रा, अमन कुमार आदि का विशेष योगदान रहा।

Related Articles

Back to top button