FeaturedJamshedpurJharkhand

राज क्लब सरस्वती पूजा को 44 वर्षों से संभाल रही है महिलाएं

जमशेदपुर। राज क्लब पूजा कमेटी के भव्य सरस्वती पूजा पंडाल का उद्घाटन, 44 वर्षों से महिलाएं संभाल रही हैं कमेटी शहर की प्रतिष्ठित राज क्लब पूजा कमेटी द्वारा आयोजित सरस्वती पूजा का शुभारंभ भव्य तरीके से किया गया। यह पूजा विगत 44 वर्षों से लगातार आयोजित की जा रही है, और इसकी सबसे खास बात यह है कि इसकी पूरी कमेटी महिलाओं के नेतृत्व में संचालित होती है। वर्षों से महिलाएं इस परंपरा को संजोए हुए हैं और इसे सफलतापूर्वक आगे बढ़ा रही हैं।

इस वर्ष भी, राज क्लब पूजा कमेटी ने भव्य पूजा पंडाल का निर्माण कराया, जिसका विधिवत उद्घाटन समाजसेवी राजकुमार सिंह के करकमलों द्वारा संपन्न हुआ। उद्घाटन समारोह में बड़ी संख्या में स्थानीय नागरिक, समिति के सदस्य और गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

पूजा कमेटी की अनूठी परंपरा
राज क्लब पूजा कमेटी की स्थापना 44 साल पहले हुई थी, और तब से लेकर आज तक इसे महिलाएं ही संचालित कर रही हैं। इस समिति की महिलाएं हर वर्ष पंडाल निर्माण, पूजा अनुष्ठान, सांस्कृतिक कार्यक्रमों और भंडारे का आयोजन पूरी निष्ठा के साथ करती हैं। यह महिला सशक्तिकरण का एक बेहतरीन उदाहरण है, जो समाज के लिए प्रेरणादायक है।

उद्घाटन समारोह की भव्यता
समारोह में मुख्य अतिथि राजकुमार सिंह ने पूजा कमेटी की महिलाओं के योगदान की सराहना करते हुए कहा,
“यह देखना बेहद गर्व की बात है कि महिलाएं इतनी निष्ठा और समर्पण के साथ एक धार्मिक आयोजन को सफल बना रही हैं। यह आयोजन महिला शक्ति का प्रतीक है और समाज को नई दिशा देने का कार्य कर रहा है।”

Related Articles

Back to top button