राकेश तिवारी ने केंद्र सरकार की सेना में भर्ती अग्निपथ का किया विरोध
जमशेदपुर। झारखंड प्रदेश कांग्रेस कोल्हान के प्रवक्ता एवं बोकारो जिला के कोऑर्डिनेटर राकेश तिवारी ने शुक्रवार को केंद्र सरकार की सेना में भर्ती अग्नीपथ योजना की कड़े शब्दों में विरोध करते हुए कहा यह योजना देश के बेरोजगार नौजवानों के साथ भद्दा मजाक है देश के सेना का अपमान है और देश की सुरक्षा को खोखला करने की साजिश है उन्होंने कहा सेना में भर्ती होने के बाद एक नौजवान को गुणवत्ता युक्त सोल्जर बनने में कम से कम 5 वर्ष का समय लगता है इनके इस अग्निपथ योजना के तहत 4 वर्षों के कार्यकाल में नौजवान ट्रेनिंग भी ले लेंगे और सेना की नौकरी से रिटायर भी हो जाएंगे ऐसे में नौजवान जो सेना में भर्ती होते हैं जो देश के लिए मर मिटने का जज्बा रखते हैं यह सरकार उनके मनोबल को तोड़ने का कार्य कर रही है केंद्र सरकार को अविलंब इस योजना को वापस लेना चाहिए और सेना में बहाली की प्रक्रिया पूर्व नियमों के अनुरूप ही लागू रहने देना चाहिए श्री तिवारी ने कहा यह नोट बंदी जीएसटी नहीं है जिसे जबरदस्ती थोप दिया जाए आज देश के नौजवान सड़कों पर उतर गए और देश जल रहा है केंद्र की सरकार सरकारी संपत्तियों का क्षति कराने के बाद उनकी कुंभकरण निद्रा टूटेगी और तब वह कहेंगे कि हम इस योजना को नौजवानों के बीच समझाने में असफल रहे जिस तरह किसानों के लिए तीन काले कानून केंद्र की मोदी सरकार ने लाया था और उनके लंबे आंदोलन के बाद कितने मासूम किसानों के शहीद होने के बाद यह सरकार सामने आई जब चुनाव नजदीक आया तो कहने लगी कि यह बिल तो हम किसानों के हित के लिए लाए थे लेकिन हम समझाने में असफल रहे उन्होंने कहा कि सेना में भर्ती अग्निपथ योजना देश हित में नहीं है इसलिए इसे तुरंत वापस लेना चाहिए।