राकेश तिवारी ने किया सुभाष चंद्र बोस को नमन
जमशेदपुर। झारखंड प्रदेश कांग्रेस कोल्हान के प्रवक्ता राकेश तिवारी नेआज देश की आजादी की दिशा बदल देने वाले स्वतंत्रता संग्राम के महानायक आजाद हिंद फौज के संस्थापक नेताजी सुभाष चंद्र बोस की 125 वीं जयंती पर उन्हें नमन करते हुए कहा कि आज देश की कुछ राजनीतिक पार्टियां महापुरुषों की जयंती को हाईजैक कर राष्ट्रभक्त होने का ढिंढोरा पीटने का प्रयास कर रहे हैं कांग्रेस स्मृति देश के महापुरुषों अपने बीर पूर्वजो और अपने इतिहास का सदैव सम्मान करते आई
हैं उसका अनुसरण करते आए हैं और आगे हम उनके बताए रास्ते पर ही चलते रहेंगे क्योंकि देश की जनता जानती है कि आजादी से लेकर देश के नवनिर्माण में कांग्रेस पार्टी की क्या भूमिका रही साथ ही उन्होंने कहा इतिहास से छेड़छाड़ हम बर्दाश्त नहीं करेंगे उन्होंने कहा कि नेताजी सुभाष चंद्र बोस युवाओं के प्रेरणा स्रोत हैं और उन्होंने अपनी मातृभूमि को अपनी मां समझा और इसकी स्वतंत्रता ही उनका एकमात्र लक्ष्य नहीं था बल्कि वह संपूर्ण विश्व में अपने देश को सर्वश्रेष्ठ बनाना चाहते थे।