FeaturedJamshedpurJharkhandNational

रांची रेल मण्डल के सुईसा रेलवे स्टेशन क्रासिंग के समीप बिजली तार टूटने से डिस्कनेक्ट वाले पर ट्रेन में लगा जोड़ से झटका दो यात्री झूलसे, एक की मौत, ट्रेन सेवा वाधित

अपडेट न्यूज़
नीलांचल एक्सप्रेस में हाई टेंशन तार गिरने से एक यात्री झूलसे एक की मौत दूसरे की हालत गंभीर

जमशेदपुर। नीलांचल एक्सप्रेस से सफर कर रहे दो यात्री ओवर हेड लाइन की हाई टेन्सन तार के टूटने से चपेट में आए दो यात्री गंभीर रूप से घायल हुए ।घायल यात्री राहुल पटेल हलोल रायबरेली जिसके सर पर गंभीर चोट लगीहैबताया जाता हैकीघटनास्थल पर
थोड़ी देर बाद ही उसके मृत्यु हो गई दूसरा यात्री रमाशंकर चौधरी सरोड़ा के बताए जाते हैंइसकेमुंह जबड़े हिस्से बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गईइसकी स्थिति गंभीर बनी हुई है ।

टाटानगर में पांच बार होटल बार हुटर बजते ही मेडिकल टीम ए आर ए ई कोच के साथ घटना स्थल के लिए हुई रवाना

मालूम हो प्रातः 8:38 मे टाटानगर रेलवे स्टेशन में पांच हूटर बजी इसके साथ ही टाटानगर मेडिकल टीम ए आर एम ई कोच के साथ घटना स्थल पहुचे ।चपेट में आए दोनों यात्री A1 कोच के गेटके सामने खड़े होकर सफर कर रहे थे चुकी उनके टिकट सिट कंफर्म नहीं थी । ओ एच ई विभाग द्वारा मरम्मत कार्य पूर्ण कर अवागमन सामान्य कर दी गई है ।




रांची रेल मण्डल के सुईसा रेलवे स्टेशन अंतर्गत लेंगडीह रेलवे क्रासिंग के समीप ट्रेन में हादसा हुआ है। आनंद बिहार टर्मिनल ट्रेन के विजली तार टूटने से डिस्कनेक्ट होने पर अचानक ट्रेन झटका के साथ रुक गयी, जिससे ट्रेन में सवार दो यात्री टकराने से घायल हो गए और कई लोगों को चोट लगी। इस घटना के बाद रेल सेवा बाधित हो गया। घायलों को तत्काल अस्पताल भेजा गया। कुछ लोगों की स्थिति नाजुक बनी हुई है।
सुइसा स्टेशन के पास नीलाचल एक्सप्रेस ट्रेन दुर्घटना में कई लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। स्थानीय सूत्रों के अनुसार, नई दिल्ली से पुरी जा रही नीलाचल एक्सप्रेस ट्रेन दक्षिण पूर्व रेलवे के सुइसा स्टेशन के पास थी। तभी एक बिजली का तार टूट गया। जिसमे गाडी अचानक झटका के साथ रुक गयी। कुछ रेल यात्री गंभीर रूप से घायल हो गए।
उन्हें बचाने के लिए जीआरपी, आरपीएफ, सुईसा चौकी पुलिस और स्थानीय लोगों की मदद से स्थानीय स्वास्थ्य केंद्र तक ले जाने की व्यवस्था की जा रही है। इलाके में काफी अफरा तफरी का माहौल बना हुआ है।

Related Articles

Back to top button