FeaturedJamshedpurJharkhand

रांची में गुरु रंधावा लाइव कंसर्ट कार्यक्रम 2023 17 जून को

जमशेदपुर । एक होटल में आयोजक समिति के संजीव सिंह , आकाश सिन्हा, आरिफ नसीर भट्ट, अनूप सिंह , अश्मित सिंह सेठी , सतबीर सिंह सुमो, रविंद्र सिंह रिंकू , चंचल भाटिया और दमनदीप सिंह जी ने सयुंक्त जानकारी दी की झारखंड के युवाओं एवं उभरते कलाकारों के लिए ब्लू स्टोन एंटरटेनमेंट लेकर आ रहा है “गुरु lरंधावा लाइव कंसर्ट 2023” प्रोग्राम। जो झारखंड की राजधानी रांची के कांके रिसॉर्ट में आगामी 17 जून को भव्य स्टेज लाइट और साउंड के साथ प्रोग्राम का आयोजन किया जाएगा। जिसमे बॉलीवुड के मशहूर स्टार सिंगर “गुरु रंधावा” अपने साथी कलाकारों के साथ सुरों का समां बांधेंगे, साथ में झारखंड की कलाकार शालिनी दुबे, DJ nights और झारखंड के उभरते कलाकारों को भी मंच मिल रहा है । यह अपने आप में झारखंड के लिए पहला कमर्शियल कार्यक्रम होगा जो पंजाबी पोप और बॉलीवुड बेस्ट होगा, मैनेजमेंट द्वारा कार्यक्रम आयोजन का उदेश्य पर प्रकाश डालें तो झारखंड में अच्छे कलाकार व म्यूजिकल ग्रुप हैं ,जो इस प्रोग्राम को देख अपने आप को इन्प्रुव कर सकेंगे स्टेज प्रोग्राम करने के लिए। नेशनल इंटरनेशनल कलाकरो के आने से झारखंड की पहचान दुनिया में बनेगी , आज के युवा यह सब कार्यक्रम देखने दिल्ली, पूना, गोवा या कोलकाता जाया करते हैं। अब उनके लिए यह व्यवस्था रांची में मिलेगी। इस तरह के आयोजन से झारखंड का मकसद सरकार (tourism, art culture)द्वारा चलाई जा रही मुहिमो को बल मिलेगा और झारखंड का नाम देश ही नहीं बल्कि विदेशों में भी होगा । बताते चलें कि ब्लू स्टोन ऐसे अनेकों स्टेज प्रोग्राम का आयोजन कर चुकी है। जिसमें ईटखोरी महोत्सव, कौलेश्वरी महोत्सव भैरवनाथ महोत्सव रंगकिनी महोत्सव प्रकाश पर्व कोणार्क महोत्सव रामरेखा महोत्सव , रजरप्पा महोत्सव समेत देश के विभिन्न राज्य में इभेन्ट आयोजित किया गया है। इस स्टेज प्रोग्राम में कई उभरते कलाकारों ने अपना जलवा बिखरे और दर्शकों से वाहवाही लूटी। इधर आयोजित प्रोग्राम 17 जून को संध्या 6.00 बजे से आरंभ होगा जो रात्रि 11.00 बजे तक संचालित होगी। वहीं प्रोग्राम के लिये अपना टिकट ब्राउन टाउन बिस्तुपुर या ऑनलाइन पेट्यम इनसाइडर या कांके रिसॉर्ट से अथवा नंबर 9122410888 / 9122560888 पर संपर्क स्थापित पर ऑफलाइन बुकिंग किया जा सकता है। टिकट ₹999 से ₹ 29999 तक है , जिस में सिंगल एंट्री , कपल एंट्री, फैमिली एंट्री अलग अलग दीर्घा में टिकट के वैल्यू के अनुसार है । आयोजक समिति ने जमशेदपुर के कला व संगीत प्रेमी युवाओं से आग्रह करती है कि 17 जून को रांची आ के शो का हिस्सा बने l इस संगीतमय सफर से झारखण्ड में रहने वाले कला प्रेमियों को लाइव अनुभव प्राप्त होगा और एक कलाकार कैसे अपने आप को कम समय में देश विदेश में स्थापित कर सकता है ये प्रेरणा अवश्य मिलेगी । आप सभी लोगो की सुरक्षा का दायित्व SIS सिक्योरिटी को दी गई है । आप सभी संगीत प्रेमियों से आग्रह है इस म्यूजिकल प्रोग्राम का लुफ्त अवश्य उठाएं।

Related Articles

Back to top button