FeaturedJamshedpurJharkhandNational

राँची में हुए सैनिक परिवार से गैंग रेप की घटना सुन पूर्व सैनिकों में आक्रोश


जमशेदपुर। लेह लद्दाख में तैनात सैनिक की पत्नी से राँची (नामकुम के पोखरटोली) में सोमवार रात हुए गैंगरेप की घटना की जानकारी समाचार पत्रों से मिलने के बाद लौह नगरी में रहने वाले पूर्व सैनिक गुस्सा से आग बबूला हो गए। अखिल भारतीय पूर्व सैनिक सेवा परिषद पूर्वी सिंहभूम जिला इकाई ने आज अपने सदस्यों की आकस्मिक मीटिंग भुइयांडीह, प्रीतम पार्क स्थित सामुदायिक भवन में बुलाया एवं इस विषय पर गंभीरता से विचार किया गया। देश की रक्षा में तैनात किसी भी सैनिक के परिवार के साथ ऐसी घटना घोर निंदनीय एवं अशोभनीय है। क्योंकि जिन सैनिकों के साहस और पराक्रम की बदौलत हमारे देशवासी अपने घरों में चैन की नींद सोते हैं। आज उन्हीं के परिवार के साथ इस तरह की निंदनीय दुष्कर्म करके समाज को शर्मशार करने का कृत्य हुआ है। हम सभी पूर्व सैनिक राज्य सरकार एवं केंद्र का सरकार से मांग करते हैं कि ऐसी घटनाओं में त्वरित कार्रवाई करते हुए कुकर्मी बलात्कारियों को फांसी की सजा दी जानी चाहिए। जिससे देश की आम जनता को यह मालूम रहे कि अगर भविष्य में इस तरह की कोई घटना सैनिक परिवार ही नही बल्कि सिविल समाज से भी करता है तो उसका अंजाम बुरा होगा। क्योंकि हमारे सैनिक अपने माता-पिता, अपने परिवार अपने बच्चों को छोड़कर देश की खातिर 24 घंटे जल थल और नभ की रक्षा करने में अपना सब कुछ समर्पित करने के लिए तत्पर रहते हैं। उनके परिवार का देखभाल करना स्थानीय पुलिस जिला प्रशासन एवं राज्य सरकार की जिम्मेदारी होती है। अगर सरकार सैनिकों के परिवार की रक्षा नहीं कर सकती तो भविष्य में हमारे सरहदों की सीमा की रक्षा करने वाले जांबाज सैनिकों के मनोबल पर बुरा प्रभाव पड़ेगा और इसका परिणाम राष्ट्र और समाज के लिए कभी भी ठीक नहीं होगा। आज के मीटिंग में उपस्थित तीनों सेना से सेवानिवृत्त जांबाज सैनिकों ने इस घटना की निंदा करते हुए अपनी आवाज जिला उपायुक्त के माध्यम से राज्यपाल महोदय तक पहुँचाने का निर्णय लिया गया। और अगर इस संवैधानिक आग्रह पर कोई कार्रवाई नहीं होती है तो सैनिक सड़कों पर उतरने के लिए मजबूर होंगे। आज के इस चिंतन बैठक में जिला सचिव दिनेश सिंह अशोक श्रीवास्तव विद्यानंद गिरी राजेश कुमार रजत डे आर एन मिश्रा रमेश प्रसाद शर्मा प्रमोद कुमार सतनाम सिंह शिव शंकर चक्रवर्ती कन्हैया कुमार शर्मा नौशाद आलम कौशल किशोर चौबे महेश कुमार विवेक कुमार एवं सुशील कुमार सिंह उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button