FeaturedJamshedpurJharkhand
		
	
	
रवींद्र झा शीतला माता मंदिर साकची के अध्यक्ष बनाए गए

जमशेदपुर । झारखंड राज्य हिंदू न्याय पर्षद के अध्यक्ष जयशंकर
पाठक ने कांग्रेस के पूर्व जिला अध्यक्ष सह समाजसेवी रवींद्र झा
ऊर्फ नट्टू झा को श्री श्री शीतला माता मंदिर साकची का अध्यक्ष बनाया है. साथ ही साथ कमेटी की भी घोषणा की है. इसमें उपाध्यक्ष विधायक मंगल कालिंदी एवं संजय मिश्रा को बनाया गया है जबकि बीडी गोपाल कृष्ण को सचिव, विश्वनाथ राय को कोषाध्यक्ष बनाया गया है. इसके अलावा 8 सदस्य बनाए गए हैं.
				
