रविवार को एक दिवसीय निशुल्क मेगा स्वास्थ चिकित्सा शिविर का होगा आयोजन
जमशेदपुर। रविवार को सैल्यूट तिरंगा द्वारा जुगसलाई के सोमनाथ अपार्टमेंट नियर वीर कुंवर सिंह चौक मेडीस्ट हॉस्पिटल साकची एवम गाइनेकोलॉजिस्ट मेदांता की डॉक्टर अंकिता रत्न अग्रवाल जो की जुगसलाई दास मेडिकल में अपनी सेवा देती है इन सभी अनुभवी डॉक्टरों की टीम के द्वारा एक दिवसीय निशुल्क मेगा स्वास्थ चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया है। इस स्वास्थ्य शिविर की खास विशेषता यह है कि इस शिविर में ई एन टी विशेषज्ञ एम्स हॉस्पिटल,पटना के डॉ रोहित झा आर्थोपेडिक के डॉ इंद्राणी भादुरी जो TMH के एक्स डॉक्टर रहे है। सामान्य चिकित्सक , चाइल्ड के स्पेस्टलिस्ट ,डॉक्टर एवम, नेत्र विशेषज्ञ ए एस जी आई हॉस्पिटल जमशेदपुर के स्पेशलिस्ट डॉक्टर रहेंगे, जो लोगों की निशुल्क चिकित्सा करेंगे। इस शिविर में पीड़ितों को दवाई भी निशुल्क दी जाएगी। सैल्यूट तिरंगा झारखंड प्रदेश के कार्यकारी अध्यक्ष रवि शंकर तिवारी ने सभी लोगों से आग्रह करते हुए कहा कि वे सभी, जितना भी हो सके ऐसे रोगियों को लाए और इस शिविर का लाभ दिलाए व खुद भी इस शिविर का लाभ लें। यह शिविर सुबह 10:00 बजे से दोपहर के 2:00 बजे तक रहेगी। कार्यकर्म के संयोजक सैल्यूट तिरंगा झारखंड प्रदेश के कार्यकारी अध्यक्ष रवि शंकर तिवारी ने कहा कि इस शिविर के खास विशेषता यह भी रहेगी की शिविर में नेत्र चिकित्सा के दौरान जितने भी मोतियाबिंद के मरीज होंगे उनका ए एस जी आई हॉस्पिटल जमशेदपुर के द्वारा निशुल्क ऑपरेशन भी किया जाएगा। संगठन द्वारा एक फोन न० जारी किया गया है जिसपे आप फ्री रजिस्ट्रेशन करा सकते है 8935888615