FeaturedJamshedpurJharkhandNational

रवि शंकर तिवारी के प्रयास से 10 सितंबर को होगा मास्टर आयुष रविदास के दिल का ऑपरेशन

जमशेदपुर। बिरसनगर जॉन no -4 निवासी राजू रविदास का 18 माह के बेटे आयुष को जन्म से दिल की बीमारी थी 1 साल पहले डॉ अभिषेक से इलाज के दौरान इसकी जानकारी मिली बच्चे के पिता एक सिक्योरिटी गार्ड की नौकरी कर परिवार का पालन पोषण करता था एक खुशी भी मिली परिवार को वो भी बीमारी की वजह से पहाड़ लग रहा था। परिवार दर बदर इलाज के लिए घूमता रहा कही से मदद नही मिली तब कही से सूचना पाकर परिवार ने सैल्यूट तिरंगा झारखंड प्रदेश के कार्यकारी अध्यक्ष रवि शंकर तिवारी से मुलाकात की श्री तिवारी ने परिवार की बातो को गंभीरता से लिया और तुरंत ब्रह्मानंद हॉस्पिटल तामोलिय से संपर्क कर वहा के मैनेजमेंट से बाते कर निवेदन किया
हॉस्पिटल ने बातो को गंभीरता से लेते हुए और परिवार वालो की जरूरत समझते हुए मानवता का परिचय देते हुए । कल एडमिशन ले लिया और सारी प्रक्रिया पूरी कर बच्चे का सफल ऑपरेशन 10 सितम्बर या 11 सितंबर को हॉस्पिटल के विशेषज्ञ चिकित्सकों द्वारा निशुल्क किया जाएगा। इसके लिए परिवार ने सैल्यूट तिरंगा झारखंड प्रदेश के कार्यकारी अध्यक्ष रवि शंकर तिवारी एवम ब्रह्मानंद हॉस्पिटल मैनेजमेंट का आभार जताया है।

Related Articles

Back to top button