FeaturedJamshedpurJharkhandNational

रघुवर पप्पू के घर पहुंचे, ढांढस बंधाया

जमशेदपुर। झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री एवं भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रघुवर दास सेंट्रल गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के संरक्षक सरदार गुरदीप सिंह पप्पू के घर पहुंचे। उनकी मां सरदारनी बचन कौर के निधन पर शोक संवेदना जाहिर किया और परिजनों को ढाढस बंधाया।
वरिष्ठ भाजपा नेता पप्पू के पिता एवं रागी गुरुदयाल सिंह से भी मिले और उनसे उनके स्वास्थ्य के बारे में जानकारी प्राप्त की और हौसला रखने को कहा।
उन्होंने कहा कि बचन कौर सब कुछ देख गई है और उनके आशीर्वाद से ही परिवार भरा पूरा है और ईश्वर की इस रजा में रहना है।
उनके साथ भाजपा महानगर महासचिव राकेश कुमार सिंह भाजपा नेता भूपेंद्र सिंह एवं अन्य थे।
कांग्रेस पार्टी के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष एवं पूर्व मंत्री प्रदीप कुमार बलमुचू भी पप्पू के सीतारामडेरा स्थित आवास पहुंचे और परिजन से मिलकर अपनी शोक संवेदना जाहिर की
गत 8 जून को सरदारनी बचन कौर का निधन हो गया और 17 जून शनिवार की दोपहर साढ़े बारह बजे साकची गुरुद्वारा साहिब में अंतिम अरदास होगी।

Related Articles

Back to top button