CRIMEFeaturedJamshedpurJharkhand

रंजीत हत्याकांड के फरार अभियुक्त कुख्यात अपराधकर्मी गणेश सिंह उर्फ निशांत सिंह और उसके दो अन्य सहयोगी रवि जायसवाल और अमन सिंह गिरफ्तार

जमशेदपुर पुलिस ने टेल्को थाना अंतर्गत सबुज कल्याण संघ के समीप बीते 3 अक्टूबर 2022 को हुए रंजीत हत्याकांड के फरार अभियुक्त कुख्यात अपराधकर्मी गणेश सिंह उर्फ निशांत सिंह और उसके दो अन्य सहयोगी रवि जायसवाल और अमन सिंह के साथ गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है. तीनो की गिरफ्तारी गुप्त सूचना पर पुलिस टीम ने एनएच- 33 के गालूडीह के समीप से किया गया है. पुलिस ने इनके पास से एक सफेद रंग का एमजी हेक्टर कार, एक कला- कत्था रंग का 0.32 बोर का लाईसेंसी पिस्टल, दो मैगजीन, 18 राउंड जिंदा गोली, पिस्टल के लाईसेंस की प्रति, एक सिल्वर रंग का ट्रॉली बैग, जिसमें प्रयोग के कपड़े, 8 मोबाईल फोन (स्कीनट्च एवं की-पैड), बरामद किया है.

जानकारी देते हुए जमशेदपुर एसपी कौशल किशोर ने बताया कि
गणेश सिंह की गिरफ्तारी के लिए पुलिस लगातार छापेमारी कर रही थी. इस क्रम में गणेश सिंह के विरुद्ध न्यायालय से वारंट एवं इश्तेहार भी प्राप्त किया जा चुका था. बीते सोवार को पुलिस को गुप्त सूचना प्राप्त हुई कि गणेश सिंह अपने दो अन्य सहयोगी के साथ कोलकाता से सड़क मार्ग द्वारा एक सफेद रंग के कार से एनएच-33 होते हुए जमशेदपुर की ओर आ रहा है. इस सूचना पर एक विशेष टीम लगाकर एनएच- 33 स्थित गालूडीह चेक पोस्ट के पास चेकिंग कराना प्रारंभ किया गया. इसी दौरान कोलकाता की तरफ से एक सफेद रंग की एमजी हेक्टर कार आयी, जिसे रोककर चेकिग एवं सत्यापन किया गया. तलाशी एवं सत्यापन के दौरान तीनों की पहचान गणेश सिंह, अमन सिंह एवं रवि जयसवाल के रूप में हुई. कार की तलाशी लेने पर गाड़ी से एक लाईसेंसी पिस्टल, कई मोचाईल फोन आदि बरामद हुआ. उन्होंने बताया कि गणेश सिंह रंजीत सिंह हत्याकांड का वांछित अभियुक्त है. अमन सिंह भी जीआरपी जमशेदपुर थाना कांड संख्या-41/ 2024, मामले में फरार चल रहा था. साथ ही रवि जयसवाल उपरोक्त दोनों अभियुक्तों के फरारी के दौरान छिपाकर भिन्न- भिन्न स्थानों पर रखने तथा पुलिस से बचाते हुए अपने गाड़ी में लाने के आरोप में गिरफ्तार किया गया. पकड़ाये गणेश सिंह एवं अमन सिंह ने कई अपराधिक मामलों में अपनी संलिप्तता स्वीकार की है. इसके अतिरिक्त ये अवैध जमीन का भी कारोबार करते हैं. पूछताछ के बाद सभी को न्यायिक हिरासत में भेजा जा रहा है.

Related Articles

Back to top button