रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ मारवाड़ी महिला मंच जमशेदपुर शाखा का शपथ ग्रहण समारोह आयोजित
जमशेदपुर। शनिवार 26 मार्च को साकची स्थित महालक्ष्मी दादी मंदिर में मारवाड़ी महिला मंच झारखंड प्रांतीय और जमशेदपुर शाखा का शपथ ग्रहण समारोह रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ संपन्न हुआ। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता तथा उनकी धर्मपत्नी सुधा गुप्ता एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में पूर्वी सिंहभूम जिला मारवाड़ी सम्मेलन के अध्यक्ष अशोक मोदी उपस्थित थे। अतिथियों के साथ मंच पर पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष जया डोकानिया, लता अग्रवाल, पूर्व प्रांतीय अध्यक्ष बीना खीरवाल, अनीता अग्रवाल उपस्थित थी।
दीप प्रज्जवलन के साथ कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ। मंच की महिलाओं द्धारा अतिथियों को पुष्प गुच्छ और शॉल देकर सम्मानित किया गया।
पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष लता अग्रवाल ने नवनिर्वाचित प्रांतीय अध्यक्ष मंजू खंडेलवाल, प्रांतीय सचिव प्रभा पाड़िया, प्रांतीय कोषाध्यक्ष सुशीला खीरवाल एवं उनकी पूरी टीम को शपथ ग्रहण करवाया। शपथ ग्रहण के बाद निर्वाचित प्रांतीय अध्यक्ष मंजू खंडेलवाल को ब्राउन पहनाया गया तथा पुष्प गुच्छ एवं शॉल देकर सम्मानित किया गया।
इसके बाद पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष लता अग्रवाल ने जमशेदपुर शाखा की नवनिर्वाचित अध्यक्ष बीना अग्रवाल को अध्यक्ष पद की शपथ दिलवाई। साथ ही उनकी पूरी टीम को भी शपथ ग्रहण करवाया गया। वर्तमान जमशेदपुर शाखा अध्यक्ष सीमा जवानपुरिया ने बीना अग्रवाल को बेच लगाया तथा सीट बदली कर उन्हें अध्यक्ष पद की सीट पर स्थान दिया।
कार्यक्रम के दौरान स्वागत भाषण अध्यक्ष सीमा जवानपुरिया ने दिया। मंच का सफल संचालन करते हुए सचिव का प्रतिवेदन भी रानी अग्रवाल ने पढ़ा। धन्यवाद ज्ञापन सीमा अग्रवाल ने किया।
मौके पर जया डोकानिया ने अपने वक्तव्य में बताया की महिलाओं की समस्याओं के निवारण के लिए नई पहल नामक एक सेंटर डॉ आरके अग्रवाल के क्लीनिक हेल्थमेट में खोला गया है। इस सेंटर में महिलाओं को सभी प्रकार की समस्याओं का समाधान काउंसलर जया डोकानिया, लता अग्रवाल, मंजू खंडेलवाल एवं डॉ. रेणुका चौधरी द्वारा किया जाएगा।
रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमः- शपथ ग्रहण समारोह के पश्चात रंगारंग कार्यक्रम के रूप में सांस्कृतिक कार्यक्रम हुआ। सांस्कृतिक कार्यक्रम में गणेश वंदना भूमि अग्रवाल और नीति अग्रवाल ने किया। होली धमाल गीत में सीमा अग्रवाल, सरस्वती अग्रवाल, ललिता सरायवाला एवं कंचन खीरवाल ने मस्ती भरे नृत्य से सभी का मन मोह लिया। मीना अग्रवाल ने मारवाड़ी गीत में मनभावन प्रस्तुति दी। इसके साथ ही महिला सशक्तिकरण पर एक नाटक प्रस्तुत किया गया जिसमें बीना खीरवाल और मंजू मुसद्दी ने बहुत ही खूबसूरत नाटिका की प्रस्तुति दी और अंत में सभी बंधुओं ने सह भोज का आनंद लिया।
सर्टिफिकेट देेकर किया सम्मानितः- सत्र 2020-22 में सर्वाधिक सहयोग देने वाली नौ महिला क्रमशः डॉक्टर रेणुका चौधरी, सरस्वती अग्रवाल, सीमा अग्रवाल, ललिता सरायवाला ,शिल्पी अग्रवाल, शशि गाड़ियां, ममता जालान, अनु मितल और बबीता भावसिंहका को सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया गया। इसी प्रकार मासिक बैठक में सर्वाधिक उपस्थित होने वाली महिलाओं में प्रथम पुरस्कार देवी खेमका, सरस्वती अग्रवाल तथा ललिता सरायवाला को मिला। इसके साथ ही द्वितीय पुरस्कार रजनी मित्तल एवं शिल्पी अग्रवाल को मिला। उन्हें भी पुरस्कृत किया गया।
इनकी रही मौजूदगीः- कार्यक्रम में मारवाड़ी समाज के विभिन्न संस्थाओं से जुड़े गणमान्य समाजसेवी राधेश्याम अग्रवाल, संतोष अग्रवाल, अशोक भालोटिया, बिज्जू चौधरी, उमेश शाह, कमल अग्रवाल, ओम प्रकाश रिंगसिया, अरूण बांकरेवाल, विजय आनन्द मूनका, डॉ आरके अग्रवाल, दीपक भालोटिया, राजेश रिंगसिया, महेश खीरवाल, बालमुकुंद गोयल, महावीर मोदी, सुरेश कांवटिया, अशोक खंडेलवाल, मनीषा संघी, कविता अग्रवाल, अंकिता लोधा, लक्ष्मी शारडा, संदीप मुरारका, सुमित देबूका, विशाल अग्रवाल, अमित खंडेलवाल, विवेक पुरोहित, विजय सिंह, कैलाश सरायवाला, महेश गोयल, अरुण अग्रवाल, मानव केड़िया, अधिवक्ता अनिल कुमार तिवारी, अनीता अग्रवाल, बजरंग अग्रवाल, मोनू अग्रवाल, रमेश खंडेलवाल, कैलाश खंडेलवाल, संतू लाल खंडेलवाल, जगदीश खंडेलवाल, राजकुमार खंडेलवाल आदि उपस्थित थे।