FeaturedUttar pradesh
यूपी STF फर्जी आईपीएएस अधिकारी गिरफ्तार।
नेहा तिवारी
प्रयागराज;युपी एस टी एफ फर्जी आईपीएएस अधिकारी बनकर ठगी करता विपिन चौधरी ।यूपी एसटीएफ की टीम ने ठग को किया गिरफ्तार, यूपी के को
कौशम्बी जिले का रहने वाला है। आरोपी एसटीएफ ने प्रयागराज से फर्जी अधिकारी को पकड़ा।
एसटीएफ अफसरो ने बताया की रविवार को सुचना मिली थी की फर्जी आइएएस बनकर ब्लैकमेल करने वाला हाई कोर्ट हनुमान मंदिर के पास आने वाला है। इस पर घेराबन्दी कर उसे दबोच लिया गया। थाने लाकर पूछताछ किया गया तो पता चला कि खुद को लखनऊ में तैनात आईपीएस अफसर रविन्द्र कुमार पटेल बताने वाला युवक असल में विपिन कुमार चौधरी निवासी बड़ी अढौली, कुम्हीयावां थाना महेवाघाट हैं वह वर्तमान में राजरूपपुर में किराए के कमरे में रहकर प्रतियोगी परीक्षाओ की तैयारी कर रहा है ।