यूनाइटेड फ्रंट के नेशनल चेयरमैन वेटरन वीर बहादुर सिंह का लौह नगरी में स्वागत
अखिल भारतीय पूर्व सैनिक सेवा परिषद पूर्वी सिंहभूम ने यूनाइटेड फ्रंट के नेशनल चेयरमैन वेटरन वीर बहादुर सिंह का शहर आगमन पर पुष्पगुच्छ शॉल एवं प्रशस्ति चिन्ह देकर सम्मानित किया। वीर बहादुर सिंह भारतीय वायु सेना से सेवानिवृत हैं। जिन्होंने जे सी ओ और जवान की समस्याओं और हक के लिये आवाज उठाने के लिये वॉइस ऑफ़ एक्स सर्विसमैन सोसाइटी के गठन किया और निरन्तर अपनी आवाज सिस्टरम के खिलाफ संवैधानिक तरीके से उठाते रहे। इसी साल उन्होंने रक्षामंत्री और डिफेंस सेकेट्री से मुलाकात कर अपनी बात रखी थी। 12 मार्च 2023 को दिल्ली के जंतर मंतर पर एकदिवसीय धरना बुलाकर सैकड़ों सैनिक संस्थाओं को युनाइटेड फ्रंट बनाकर एक मंच पर लाया और पूरे देश के सैनिकों की समस्यों के निदान कराने के लिये प्रयासरत हैं।आज इसी क्रम में उनका झारखण्ड आगमन हुआ है। राँची एयर पोर्ट पर वेटरन अनिरुद्ध सिंह सुशील कुमार सिंह अविनाश कुमार आभास नाथ अभय सिंह मनोज ठाकुर ने स्वागत किया। जमशेदपुर में जिला मंत्री दिनेश सिंह के नेतृत्व में स्वागत एवं सम्मान किया गया। कल सुबह पुर्व सैनिकों का काफिला राँची के लिये प्रस्थान करेगा। श्री दिगम्बर जैन भवन में चौबीसों जिलों के पुर्व सैनिकों को नेशनल चेयरमैन सम्बोधित करेंगे। आज के कार्यक्रम में मुख्य रूप से उपेंद्र सिंह, रमेश शर्मा, सतनाम सिंह, दिनेश सिंह, हंसराज सिंह, मुरारी सिंह, विद्या सिंह, जयदीप कुमार,शिव कुमार सिंह, मिथिलेश सिंह अशोक श्रीवास्तव, राजेश कुमार हां शर्मा