ChaibasaFeaturedJharkhand

यूनाइटेड एयर एक्सप्रेस ने टाटा स्टील नोवामुंडी सेक्शन में लगाया स्वास्थ्य शिविर

जमशेदपुर । टाटा स्टील नोवामुंडी सेक्शन में यूनाइटेड एयर एक्सप्रेस के तत्वाधान में आईएचएमओ जिला अध्यक्ष एसआरके कमलेश की ओर से आयोजित स्वास्थ्य शिविर में कुल 128 कंपनी के कर्मचारी एवं पदाधिकारियों की हीमोग्लोबिन , मधुमेह (डायबिटीज) , ब्लड प्रेशर , अत्याधुनिक पद्धति से नेत्र एवं मोतियाबिंद की जांच की गयी। इस दौरान कार्यक्रम संयोजक कमलेश ने बताया कि यूनाइटेड एयर एक्सप्रेस के टाटा स्टील नोवामुंडी सेक्शन में अपने कर्मचारियों के लिए प्रत्येक 3 माह में स्वास्थ्य जांच शिविर आहूत किया जाता है़। जिससे कि कंपनी के पदाधिकारी एवं कर्मचारी स्वस्थ एवं निरोग रह सके.

कार्यक्रम में कंपनी के चैयरमैन दिनेश संथालिया ,धूर्व संथालिया यूएई मैनेजर आशुतोष सवांई , सेफ्टी मैनेजर रंजीत सिंह , सेफ्टी मैनेजर शालिनी कुमारी , टीसीएल अलंकार देवांगन , प्रीतम महाकुंड, रथ महंतता ,पार्थो मोहंती ,राजीव सिंह उपस्थित थे। इसके अलावा मेडिकल टीम से रानी कुमारी , मोहम्मद इमरान ,आनंद कुमार मिश्रा , संजय कुमार मुंडा इत्यादि का योगदान रहा।

Related Articles

Back to top button